नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े के उपर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि समीर ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को न फंसाने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। समीर के एक साथी ने इस मामले में कथित तौर पर 50 लाख रुपए लिए थे।
समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप
सीबीआई के अनुसार, समीर वानखेड़े और उनकी जांच टीम के सदस्य, कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर ड्रग्स रेड के मामले में अरेस्ट हुए लोगों के परिवारों से 25 करोड़ रुपय वसूलना चाहते थे। सीबीआई के केस में गवाही देने वालों में से एक प्रभाकर सैल ने खुलासा किया कि उसके मालिक, के.पी. गोसावी ने कहा था कि उन्होंने आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ मांगे हैं।
इसी मामले में CBI ने समीर सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एजेंसी ने इनके मुंबई, दिल्ली, रांची और कानपुर में कुल 29 ठिकानों पर छापेमारी की। समीर ने दो साल पहले अक्टूबर 2021 में मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा था, जहां से एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने समीर वानखेड़े के अलावा दो अन्य अफसरों के खिलाफ भी जांच की है। शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, रांची और कानपुर में 29 ठिकानों पर छापे भी मारे हैं। बताया जा रहा है कि एनसीबी ने रिश्वतखोरी के मामले में वानखेड़े और अन्य की जांच के लिए सीबीआई को लिखा था।
समीर वर्तमान में चेन्नई में तैनात
समीर वानखेड़े वर्तमान में करदाताओं की सेवाओं के महानिदेशक (DGTS) चेन्नई कार्यालय में तैनात हैं। एनसीबी ने आर्यन खान केस के बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ विजिलेंस जांच की थी। जिसमें एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई थी। विजिलेंस जांच के बाद आर्यन खान के शुरुआती जांच अधिकारी रहे एनसीबी के सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह को 25 अप्रैल को बर्खास्त कर दिया गया था।