Fadnavis counters Uddhav Sena on Elvish Yadav case: रेव पार्टी में सापों के जहर परोसने के आरोप में एल्विश यादव को शनिवार को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था। लेकिन कुछ ही घंटे बाद पूछताछ के उन्हें बाद छोड़ दिया गया था। हालांकि, एल्विश यादव को लेकर विवाद अब भी जारी है। एल्विश को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा था कि एल्विश सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर आया। भगवान गणपति की आरती की। उन्होंने कहा था कि यह कैसा गठबंधन है? अब इस मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एल्विश यादव के मामले में सीएम एकनाथ शिंदे को घसीटने के लिए संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि यह “बिल्कुल गलत” है। जब भी सीएम आवास पर गणेशोत्सव होता है, मशहूर हस्तियां वहां आती हैं। मुझे लगता है कि एल्विश यादव ने उस समय एक रियलिटी शो जीता था, इसलिए उन्होंने दौरा किया होगा। उस समय उन पर कोई आरोप नहीं थे।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (Uddhav Thackeray faction) MP Sanjay Raut says, “…The biggest drug mafia of this country who sells snake venom, which is used in rave parties… He (Elvish Yadav) came to the CM’s residence. He was welcomed and performed Lord Ganapati Aarti. Are the… pic.twitter.com/zJiWjxipp9
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 4, 2023
सीएम को इन सब में घसीटना बिल्कुल गलत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एल्विश यादव के मामले में सीएम एकनाथ शिंदे को घसीटने के लिए शनिवार को शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि यह “बिल्कुल गलत” है। जब भी सीएम आवास पर गणेशोत्सव होता है, मशहूर हस्तियां वहां आती हैं। मुझे लगता है कि एल्विश यादव ने उस समय एक रियलिटी शो जीता था, इसलिए उन्होंने दौरा किया होगा। उस समय उन पर कोई आरोप नहीं थे। मुझे लगता है कि सीएम को इन सबमें घसीटना बिल्कुल गलत है। अगर कोई गलत करेगा तो उसे सजा मिलेगी। लेकिन सीएम पर आरोप लगाना गलत है।
ये भी पढ़ें: ड्रग माफिया Elvish Yadav कैसे CM हाउस में पहुंचा? संजय राउत ने एकनाथ शिंदे से किया सवाल
#WATCH | Maharashtra Deputy CM says, “Whenever Ganeshotsav happens at the CM residence, celebrities come there. People from all walks of life come there. I think Elvish (Yadav) won a reality show at that time, so he must have been brought there. There were no allegations against… https://t.co/mcpfUecsIB pic.twitter.com/jtZJnGfLMI
— ANI (@ANI) November 4, 2023
विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र सरकार पर उठा रहीं सवाल
बता दें कि 25 सितंबर को एल्विश यादव गणेशोत्सव के दौरान महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के घर पर भगवान की आरती में शामिल हुए थे। वहीं, अब एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांपों के जहर परोसने का आरोपी बनाया गया है। इस मामले में विपक्षी पार्टियां शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं कि सांपों का जहर परोसने वाले शख्स को सीएम ने अपने आवास बुलाया। वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि एल्विश यादव जैसा नशा करने वाला व्यक्ति न सीएम आवास में मौजूद था बल्कि सीएम ने उसे शॉल और नारियल देकर सम्मानित भी किया था।
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने तेलंगाना से पकड़ा