---विज्ञापन---

‘मैं तो शपथ ले रहा हूं’, ‘उनका पता नहीं…’ एकनाथ शिंदे पर ये क्यों बोले अजित पवार?

Maharashtra Chief Minister Swearing ceremony: महाराष्ट्र की नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले आज कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार राजभवन गए और तीनों नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 4, 2024 16:44
Share :
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Maharashtra Chief Minister Swearing ceremony: महाराष्ट्र में सीएम शपथ ग्रहण समारोह से पहले अजित पवार ने एकनाथ शिंदे पर चुटकी ली है। बुधवार को दोनों नेता एक साथ थे और मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान एकनाथ शिंदे से सवाल पूछा गया कि क्या आप और अजित पवार कल शपथ लेंगे?

इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा आज शाम तक का इंतजार कर लीजिए। तभी बीच में अजित पवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं तो शपथ लेने वाला हूं इनका पता नहीं। इस पर हसते हुए एकनाथ शिंदे ने जबाब दिया और कहा कि आपका क्या है दादा? सुबह भी शपथ लेते हैं शाम को भी शपथ लेते हैं। बता दें 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह है। ये समारोह आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Maharashtra में 57 सीटों वाले एकनाथ शिंदे CM की कुर्सी से कैसे चूक गए? जानें इनसाइड स्टोरी

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सरकार बनाने का दावा पेश किया

बता दें महाराष्ट्र की नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले आज कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार राजभवन गए और तीनों नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सरकार बनाने का दावा पेश किया।

सरकार में होंगे एकनाथ शिंदे

राज्यपाल से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने एकनाथ शिंदे से सरकार में शामिल होने और साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया है। उनका कहना था कि कार्यवाहक सीएम ने कभी मुझे विश्वास दिलाया है कि वे हमारे साथ रहेंगे। वहीं, इस बारे में एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई सालों में हमने साथ मिलकर काम किया है। आज भी हमारे लिए जो पद है, हम तीनों मिलकर सभी पक्षों को साथ में लेकर निर्णय करेंगे।

ये भी पढ़ें: पत्नी से लिया है कर्जा, खुद के पास नहीं कोई कार; जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं देवेंद्र फडणवीस?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 04, 2024 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें