---विज्ञापन---

Maharashtra Chunav में महायुति को बहुमत मिला तो CM कौन? देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 में जीत के बाद महायुति से सीएम कौन बनेगा? इस सवाल के जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने बड़ी बात कह दी है। इसके अलावा उन्होंने गठबंधन को लेकर भी अनिश्चितता जताई है।  

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 15, 2024 12:55
Share :
Devendra Fadnavis on CM Face Maharashtra Election 2024
Devendra Fadnavis on CM Face Maharashtra Election 2024

Devendra Fadnavis on CM Face: महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में आखिरी रैली कर चुके हैं, वे आज बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस बार मुकाबला बीजेपी और विपक्ष में नहीं बल्कि दो गठबंधन के बीच है। इस बीच महायुति में चुनाव प्रचार के दौरान दरार भी स्पष्ट नजर आई। कल मुंबई में पीएम मोदी की सभा से एनसीपी का एक भी नेता नजर नहीं आया। इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा चुनाव के बाद कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव अजब है, 23 नवंबर को परिणाम घोषित होने के बाद स्पष्ट होगा कि कौन गुट किसका समर्थन कर रहा है?

फडणवीस ने आगे कहा कि अब तक महायुति, एमवीए से आगे चल रहा है। फडणवीस ने कहा कि ये चुनाव भी अजीब हैं। हमें नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि कौन किसके साथ है। महायुति में टकराव की स्थिति बन रही है। एमवीए में भी यही स्थिति है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे एमवीए के जातिवादी चुनाव प्रचार अभियान के खिलाफ गढ़ा गया है। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी अजित पवार इसके मूल अर्थ को समझने में विफल रहे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘कश्मीर की आजादी’ पर Oxford में डिबेट, हिंदू बोले- ‘स्पीकर्स के आतंकियों से संबंध’

सीएम कौन बनेगा?

यह सवाल पूछे जाने पर कि अगर नतीजे आपके पक्ष में रहेंगे तो कितनी देर लगेगी सीएम पद का फैसला करने में? इस पर फडणवीस ने कहा रिजल्ट के बाद एकनाथ शिंदे, अजित पवार और हमारा पार्लियामेंट्री बोर्ड यह तय करेगा कि सीएम कौन बनेगा? अभी कुछ भी तय नहीं है। चुनाव के बाद खुद के सीएम बनने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि यह मैं तय नहीं करूंगा, यह हमारी पार्टी के आला नेता तय करेंगे। बीजेपी मुझसे जो कुछ करने को कहेगी, मैं वह करूंगा। बीजेपी जहां भी जाने को कहेगी, मैं वहां जाऊंगा।

ये भी पढ़ेंः  फ्रांस, यूएई और रूस के बाद अब यह देश PM मोदी को करेगा सम्मानित, कारण जानकर आप भी करेंगे प्राउड

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 15, 2024 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें