Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जन सुरक्षा बिल बुधवार को विधानसभा और विधानपरिषद् से पारित हो गया। सरकार के अनुसार ये बिल कानूनी और आतंकी सोच बढ़ाने वाले संगठनों पर कार्रवाई के लिए लाया गया है। पुलिस को वामपंथी और उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन लेने में समस्या होती है इसलिए यह कानून लाया गया। इस बीच कांग्रेस आलाकमान ने विधायक दल के नेता विजय वड्डेटीवार को नोटिस जारी किया है।
विधायकों को क्यों दिया नोटिस?
कांग्रेस आलाकमान द्वारा जारी किए गए नोटिस में सभी विधायकों से पूछा गया है कि आपने बिल का विरोध क्यों नहीं किया? बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों को निर्देश दिया था कि इस बिल का हर स्तर पर विरोध करना है। जनता के बीच जाकर ये बताना है कि ये बिल क्यों गलत है? बता दें कि जब बिल पारित हो रहा था तो कांग्रेस और विपक्ष के विधायकों ने एक साथ सदन से वॉकआउट किया था। इसके बाद उनकी ओर से अन्य कोई प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं किया गया। शायद इसीलिए कांग्रेस आलाकमान नाराज हो गया और उन्होंने विधायकों को नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः Explainer: सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को क्यों दिया सरकार में शामिल होने का प्रस्ताव?
जानें इस बिल में क्या खास है?
1.ये बिल गैर जमानती है।
2.आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने का है मकसद।
3.राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होने पर बिना आरोप के हिरासत में लिया जा सकता है।
4.इस कानून में सब इंस्पेक्टर या इससे ऊपर के अधिकारी जांच करेंगे।
5.चार्जशीट ADG लेवल के अधिकारियों की मंजूरी के बाद ही दाखिल होगी।
6.राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे संगठनों पर तुरंत कारवाई की जा सकेगी।
7.संगठनों के बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ED की रेड, आज सुबह 5 बजे मुंबई और बलरामपुर पहुंची टीमें