---विज्ञापन---

CM फडणवीस ने लगाई शिंदे के फैसले पर रोक, 2800 करोड़ के घोटाले के लग चुके आरोप; जानें मामला

CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की सरकार के दौरान लिए गए बड़े फैसले पर रोक लगा दी है। विपक्ष ने इस मामले में सरकार पर जमकर निशाना साधा था। मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 2, 2025 20:46
Share :
CM Devendra Fadnavis

Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले पर रोक लगा दी है। शिंदे सरकार ने बसों को किराए पर लेने का फैसला लिया था। रोक का फैसला मामले की समीक्षा के बाद लिया गया है। विपक्ष ने इस मामले में सरकार को घेरा था। विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सरकार पर घोटाला करने के आरोप लगाए थे। अब बीजेपी मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में लिए गए फैसलों की समीक्षा करना बुरी बात नहीं है।

हालांकि शिंदे सरकार के दूसरे फैसलों का रिव्यू भी सरकार करेगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। विपक्ष ने इस मामले में सरकार पर 2800 करोड़ का घोटाला करने के आरोप लगाए थे। विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने मामले में किसी भी जानकारी से इनकार किया है। दानवे ने आरोप लगाए थे कि शिंदे सरकार के फैसले के बाद स्कैम हुआ। हमने रिपोर्ट में सुना है कि सरकार ने इस फैसले पर रोक लगा दी है। लेकिन इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। 2022 में MSRCT ने 44 किलोमीटर के हिसाब से बसों को किराए पर लेने का ऐलान किया था। तेल भी इसमें शामिल था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:3 बच्चों को कुएं में फेंककर उतारा था मौत के घाट, ‘हैवान’ पिता को मिली मौत की सजा

सरकार ने 1310 बसों को बिना तेल ही हायर कर लिया। शुरुआती दाम 34.7 रुपये से 35.1 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से तय किए गए थे। अगर प्रति बस 22 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से खर्च इसमें एड किया जाए तो दाम 56-57 रुपये तक पहुंच जाते हैं। पहले के कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से इसमें 12-13 रुपये का अंतर था, जिससे साफ है कि यह घोटाला था।

---विज्ञापन---

1310 बसें की गई थीं हायर

सितंबर 2024 में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले को MSRTC के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिन्होंने तीन निजी कंपनियों के साथ बस किराए पर लेने को अनुबंध किया था। 1310 बसें हायर की गई थीं। जिनमें से 430 बसों को नासिक-छत्रपति संभाजीनगर, 450 बसों को मुंबई-पुणे और 430 बसों को नागपुर-अमरावती रूट पर चलना था।

यह भी पढ़ें:कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपी दोषी करार, कल सजा सुनाएगी NIA कोर्ट

नए फैसले पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार के किसी प्रोजेक्ट को फडणवीस नहीं रोकेंगे, लेकिन अगर फैसलों को समीक्षा होती है तो कोई गलत बात नहीं है। इससे फैसलों में अगर कमियां मिलती हैं तो उनमें सुधार होगा।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 02, 2025 08:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें