---विज्ञापन---

जालना में OBC की बड़ी सभा : भुजबल ने जमकर निकाली मनोज जरांगे पाटिल पर भड़ास, कहा- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

OBC Reservation Bachao Yalgar Sabha in Jalna: महाराष्ट्र के जालना के अम्बड़ तालुका में ओबीसी समाज के लोगों ने सभा की। ओबीसी समाज द्वारा इस सभा का नाम 'आरक्षण बचाओ यलगार सभा' दिया गया था।

Edited By : Vinod Jagdale | Updated: Nov 17, 2023 22:02
Share :

OBC Reservation Bachao Yalgar Sabha in Jalna : महाराष्ट्र की सियासत इन दिनों ओबीसी बनाम मराठा में उलझती नजर आ रही है। एक तरफ मराठा आरक्षण को लेकर दो बार अनशन पर बैठ चुके मनोज जारांगे पाटिल हैं, जिन्होंने सरकार की घेराबंदी कर रखी है तो वहीं अब तमाम ओबीसी नेता एक साथ आ चुके हैं। शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र के जालना के अम्बड़ तालुका में ओबीसी समाज के लोगों ने सभा की। इस सभा में सत्ताधारी और विपक्ष दोनों के प्रमुख ओबीसी नेता एक साथ मंच पर दिखाई दिए।

‘आरक्षण बचाओ यलगार सभा’

बता दें कि यह वही जालना है, जहां मराठा नेता मनोज जारांगे मराठा आरक्षण को लेकर दो बार अनशन पर बैठे थे। साफ है जालना में सभा कर मराठाओं को संदेश देना था। ओबीसी समाज द्वारा इस सभा का नाम ‘आरक्षण बचाओ यलगार सभा’ दिया गया था। अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल और कांग्रेस नेता और विधानसभा विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ओबीसी सभा के प्रमुख चेहरा रहे हैं। सभा के दौरान दोनों नेताओं ने मराठा आंदोलन पर खूब निशाना साधा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे के दौरे के बाद ‘पूर्व पुलिस मुखबिर’ की पत्थरों से हत्या

…मैंने भी दो साल जेल की रोटी खाई

पिछले कई दिनों से मराठा आंदोलन को लेकर विरोध झेल रहे छगन भुजबल के लिए यह मौका भड़ास निकालने वाला था। जारांगे पाटिल पर तंज कसते उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण का नया भगवान पैदा हुआ है। भुजबल ने कहा, जारांगे पाटिल कहता है कि मैं दो साल से बेसन की रोटी खा रहा था, उससे मैं कहना चाहूंगा कि मैंने भी दो साल जेल की रोटी खाई है, अब अपने मेहनत की रोटी खाता हूं, तेरी तरह अपने ससुराल की रोटी नहीं तोड़ता। भुजबल का कहना है कि जारांगे पाटिल ने कहा पुलिस पर लाठीचार्ज किया गया, लेकिन 70 महिला पुलिस कॉन्स्टेबल पर हमला किया गया, वह उन्हें नहीं दिखा।

---विज्ञापन---

भुजबल ने जरांगे पाटिल को दो टूक कहा 

छगन भुजबल ने कहा कि इन महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था, इसका जिम्मेदार कौन है। भुजबल ने आगे कहा भूख हड़ताल के दौरान पुलिस जारांगे पाटिल को अस्पताल के जाना चाहती थी, लेकिन जरांगे पाटिल नहीं माना, छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों की महिलाओं को भी माताओं जैसा सम्मान दिया था, लेकिन तुमने अपनी ही महिला कांस्टेबलों पर हमला किया। उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण की मांग की आड़ में अपने ही लोगों के घरों पर पेट्रोल बम फेकर आग लगाई, शिवाजी महाराज ने कभी ऐसा नहीं किया था। मंच से भुजबल ने जरांगे पाटिल को दो टूक में कहा कि मुझे मत छेड़… वरना में तुझे नहीं छोडूंगा।शरद पवार भले ही मराठा आरक्षण को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हों, लेकिन मंच से भुजबल ने शरद पवार की तारीफ की, सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल आयोग ने ओबीसी को आरक्षण दिया है और राज्य में इसे शरद पवार ने लागू करवाया।

यह भी पढ़ें- सनातन संस्कृति को नष्ट करने के लिए बन रहा है I.N.D.IA गठबंधन, देश की जनता इन्हें दूर फेंकेगी : मनोज तिवारी

कांग्रेस नेता की चेतावनी 

वहीं कांग्रेस नेता और विधानसभा विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार भी मंच पर काफी आक्रामक दिखे, वडेट्टीवार ने कहा कि बड़े भाई के नाते बड़े भाई जैसा रहो…छोटे भाई का हक अगर लेना चाहो तो तुम्हें तुम्हारी जगह दिखाए बिना नहीं  रहेंगे। उन्होंने कहा, हम सब इस देश के पीएम से विनंती करने जाएंगे कि देश में OBC की जनगणना करवा दो ,जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी। वह यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि जब तक हमारी जान है तब तक आरक्षण को धक्का लगने नहीं देंगे। वडेट्टीवार ने आगे कहा कि OBC का संवैधानिक आरक्षण बनाए रखना, सरकार और विपक्षी दल का काम है, वो हम कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा, हम यह विश्वास दिलाने आए हैं कि इसको कोई हाथ लगाएगा तो हम शांत नहीं बैठेंगे। ओबीसी समाज की इस सभा पर मराठा नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई, मनोज जरांगे पाटिल ने कहा कि सांप की पूंछ पर पैर नहीं रखते, भविष्य बताएंगा किसमें कितना दम है। यदि सभी मराठा नेता साथ आ जाएं तो दो घंटे के अंदर सरकार आरक्षण दे देगी।

HISTORY

Edited By

Vinod Jagdale

First published on: Nov 17, 2023 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें