---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई-नागपुर ओल्ड हाईवे पर बस-ट्रक की भीषण टक्कर; सात लोगों की मौत, 13 घायल

Mumbai News: मुंबई-नागपुर ओल्ड राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे का कारण खोजने में जुट गई है। सुबह सात […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Feb 13, 2024 14:06
Mumbai News, Mumbai-Nagpur Old Highway, Accident in Mumbai, Crime News

Mumbai News: मुंबई-नागपुर ओल्ड राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे का कारण खोजने में जुट गई है।

सुबह सात बजे हुए हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 7 बजे मुंबई से नागपुर जाने वाले ओल्ड हाईवे पर लुदाना के सिंधखेडराजा इलाके में हुआ। बताया गया है कि यहां एक बस सवारियां लेकर जा रही थी। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बाकी सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

एक्सीटेंड के बाद लगा जाम, क्रेन से हटाए दोनों वाहन

इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया, जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हुआ। पुलिस ने बताया कि कुछ घायलों की पहचान हो चुकी है। बाकी की पहचान कराई जा रही है। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि कुछ घायलों की हालत अभी भी गंभीर है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

---विज्ञापन---

(playideas.com)

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: May 23, 2023 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें