बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 को लेकर मुंबई पुलिस ने शहरभर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. आगामी 15 जनवरी को मुंबई के सभी 227 वार्डों में मतदान कराया जाएगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना होगी.
चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर और जॉइंट पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) की प्रत्यक्ष निगरानी में व्यापक सुरक्षा योजना लागू की गई है.
मतदान के दिन भारी पुलिस बंदोबस्त
मतदान के दिन शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए
10 एडिशनल पुलिस कमिश्नर
33 पुलिस उपायुक्त यानी कि डीसीपी
84 सहायक पुलिस आयुक्त यानी कि एसीपी
3,000 से अधिक पुलिस अधिकारी
25,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
इसके अलावा संवेदनशील और अति-संवेदनशील इलाकों में एसआरपीएफ, क्यूआरटी, बीडीडीएस, रिज़र्व पुलिस बल और होमगार्ड्स की अतिरिक्त तैनाती भी की जाएगी.
नागरिकों से सहयोग की अपील
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि चुनाव के दौरान किसी भी आपात स्थिति, संदिग्ध गतिविधि या कानून-व्यवस्था से जुड़े मामले में तुरंत 100 या 112 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.
पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और पूरे शहर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.










