---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर BJP विधायक पराग शाह ने खोया आपा, ऑटो चालाक को जड़ा थप्पड़, सामने आया Video

मुंबई के घाटकोपर ईस्ट में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर बीजेपी विधायक पराग शाह ने एक ऑटो चालक को थप्पड़ मार दिया. अवैध अतिक्रमण और यातायात अव्यवस्था के खिलाफ निरीक्षण के दौरान यह घटना सामने आई. पढ़िये महाराष्ट्र से राहुल पांडे की रिपोर्ट

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Dec 20, 2025 18:24

(राहुल पांडे)

मुंबई में भारतीय जनता पार्टी के विधायक पराग शाह ने अपना आपा खोटे हुए एक ऑटो चालक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया है. मामला मुंबई के घाटकोपर ईस्ट का है. स्थानीय विधायक पराग शाह नागरिकों के साथ अवैध फेरीवालों और ट्रैफिक की समस्या के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए थे. इसी दौरान एक ऑटो चालक ने पुलिस के सामने ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन कर दिया है. ऑटो वाले ने ट्रैफिक के नियम क्यों तोड़े, जब भाजपा विधायक ने पूछा तो उसने विधायक शाह को उल्टा जवाब दे दिया है.

---विज्ञापन---

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व फेरीवालों के खिलाफ बढ़ती नागरिक शिकायतों के बाद घाटकोपर पूर्व में विधायक पराग शहा ने सख्त रुख अपनाया. वल्लभबाग लेन स्थित खाऊगली क्षेत्र में फुटपाथ पर कुर्सियां और बेंच लगाकर अवैध कब्जा किए जाने से पैदल चलने वालों को भारी परेशानी हो रही थी. शिकायत मिलने पर विधायक पराग शहा मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी मार्ग पर भी कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए गलत दिशा में वाहन चला रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. निरीक्षण के दौरान गलत दिशा में रिक्षा चला रहे एक चालक पर विधायक पराग शहा भड़क गए और उन्होंने चालक को थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 20, 2025 05:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.