---विज्ञापन---

एक थे बाबा सिद्दीकी: घड़ी बनाने वाला कैसे बना राजनीति का दिग्गज? कांग्रेस में रहे, NCP में थे

Who Was Baba Siddiqui : मुंबई के बड़े मुस्लिम नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कांग्रेस को छोड़कर एनसीपी अजित गुट में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी का राजनीतिक सफर कैसा रहा? आइए जानते हैं सबकुछ।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Oct 12, 2024 23:19
Share :
Baba Siddique
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड। (File Photo)

Who Was Baba Siddique : मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांद्रा ईस्ट में हमलावरों ने उनपर फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आइए जानते हैं कि कौन थे बाबा सिद्दीकी?

बाबा सिद्दीकी करीब 48 साल तक कांग्रेस से जुड़े रहे। उन्होंने इस साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित गुट) का दामन थामा था। वे बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक बने थे। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Baba Siddiqui Death: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के कत्ल की इनसाइड स्टोरी, 4 बताए जा रहे हमलावर

तीन बार चुने गए विधायक

---विज्ञापन---

छात्र नेता के रूप में बाबा सिद्दीकी ने राजनीति में एंट्री मारी थी। पहली बार वे बीएमसी में कॉरपोरेटर बने। इसके बाद उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा और 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधायक चुने गए। वे साल 2014 में विधानसभा चुनाव हार गए थे।

यह भी पढ़ें : NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, Y कैटेगरी की सिक्योरिटी में सेंध!

कभी मुंबई में घड़ी बनाते थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी कभी मुंबई में घड़ी बनाने का कार्य करते थे। उन्होंने घड़ी बनाने से लेकर विधायक और मंत्री तक का सफर तय किया। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी इस वक्त बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं और वे कांग्रेस में ही हैं। बाबा सिद्दीकी की सिर्फ नेताओं से ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारों से भी अच्छी जान पहचान थी।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Oct 12, 2024 11:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें