Ayodhya Ram Temple Inauguration Riots: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सासंद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि देश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान देश में दंगे कराने की योजना बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA की आगामी बैठक में इस मामले पर चर्चा की जाएगी।
संजय राउत ने कहा कि उनका दावा बेहद गंभीर है और विपक्षी दल इस मामले में सतर्क है। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 तक होने की बात कही जा रही है। इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान बीजेपी बड़ा हमला कर सकती है।
राउत बोले- राजनीतिक दलों में डर, दंगे के बाद भड़केगी कट्टरता
संजय राउत ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान देश के कोने-कोने से गाड़ियों को अयोध्या बुलाया जाएगा और उनमें से किसी एक पर हमला किया जाएगा। संजय राउत ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को डर है कि इसके बाद देश में कट्टरता की आग भड़क जाएगी।
संजय राउत ने ये भी कहा कि बाबरी-अयोध्या मुद्दा खत्म हो गया है। अब अगर कोई इस मुद्दे को उठा रहा है तो वह मूर्ख है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर इसलिए बन रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ये मुद्दा ख़त्म कर दिया है। किसी को भी इसका श्रेय लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर किसी को श्रेय देना ही है तो फिर उन हजारों कारसेवकों को देना चाहिए, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। संजय राऊत ने कहा कि इसमें शिवसेना भी शामिल है।










