---विज्ञापन---

लोकसभा चुनाव में हार से लेकर राज्यसभा तक… कौन हैं सुनेत्रा पवार? जिन्होंने उपचुनाव के लिए भरा पर्चा

Who Is Sunetra Pawar : लोकसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा उपचुनाव होने वाला है। महाराष्ट्र में राज्यसभा की एक सीट खाली है, जिसके लिए महायुति की ओर से सुनेत्रा पवार ने अपना नामांकन पर्चा भरा। आइए जानते हैं कि कौन हैं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार?

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jun 13, 2024 16:05
Share :
Sunetra Pawar
सुनेत्रा पवार ने भरा नामांकन पर्चा।

Rajya Sabha By-Election : लोकसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा उपचुनाव की बारी है। इसके लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाया गया है। बारामती से भाभी सुप्रिया सुले से लोकसभा चुनाव हारने के बाद अजित पवार गुट की एनसीपी ने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। इसे लेकर उन्होंने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। आइए जानते हैं कि कौन हैं सुनेत्रा पवार?

कौन हैं सुनेत्रा पवार?

सुनेत्रा पवार (60) राज्य के बड़े राजनीतिक परिवार से तालुल्क रखती हैं। वह अजित पवार की पत्नी हैं। उनके दो बेटे जय और पार्थ पवार हैं। जय बिजनेसमैन हैं तो पार्थ राजनीति में हैं। सुनेत्रा पवार के भाई का नाम पदमसिंह पाटिल है, जो पूर्व मंत्री रह चुके हैं। उनके भतीजे राणा जगजीत सिंह पाटिल उस्मानाबाद से बीजेपी के एमएलए हैं।

यह भी पढ़ें : NDA ही नहीं, MVA में भी पड़ रही है फूट! Uddhav Thackeray के अकेले चुनाव लड़ने से नाराज हुई कांग्रेस?

लोकसभा चुनाव हार गईं सुनेत्रा पवार

सुनेत्रा पवार इस बार राजनीति में सक्रिय नजर आईं। इससे पहले वह सिर्फ समाज सेवा के कार्यों में हिस्सा लेती रहीं। उन्होंने बारामती लोकसभा सीट से अपनी भाभी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को 732312 वोट मिले, जबकि सुनेत्रा पवार ने 573979 मत प्राप्त किए। भाभी ने ननद को 158333 वोटों के अंतर से हरा दिया था।

यह भी पढ़ें : Maharashtra में टूटेगा NDA गठबंधन? यहां समझे राज्य का पूरा सियासी समीकरण

भुजबल नहीं सुनेत्रा पवार ने किया नामांकन

महाराष्ट्र में प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सदस्य की सीट खाली हुई। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अजित पवार के बेटे पार्थ पवार या छगन भजबल को राज्यसभा भेजा जा सकता है, लेकिन एनसीपी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजने की घोषणा की। एनसीपी के कई नेताओं की मौजूदगी में सुप्रिया पवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

First published on: Jun 13, 2024 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें