---विज्ञापन---

मुंबई
live

Ajit Pawar Plane Crash Live: महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक, PM मोदी ने जताया शोक

Ajit Pawar Plane Crash Live: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार जिला परिषद चुनाव में प्रचार के लिए बारामती रवाना हुए थे। बारामती में अजित पवार की 4 सभाएं होने वाली थीं। लैडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Jan 28, 2026 12:04 IST

Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 28 जनवरी का दिन काला दिन साबित हुआ। एक प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई। साथ ही प्लेन में मौजूद अन्य 5 लोगों की भी मौत हो गई। अजित पवार जिला परिषद चुनाव में प्रचार के लिए बारामती रवाना हुए थे। बारामती में अजित पवार की 4 सभाएं होने वाली थीं। लैडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

कौन थे अजित पवार-

अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे नामी नेताओं में से एक थे और लंबे समय से राज्य की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाए हुए थे. वे राष्ट्रीय किसान कांग्रेस (NCP) के वरिष्ठ नेता थे और शरद पवार के भतीजे भी थे. महाराष्ट्र में वे जनता और पार्टी दोनों के बीच काफी भरोसेमंद और मजबूत नेता माने जाते थे. इसलिए पिछले कुछ सालों में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में कई बार जीत हासिल की थी और राज्य के वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया था.

---विज्ञापन---

पूरी खबर यहां पढ़ें- Who Was Ajit Pawar: कौन थे महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार? बारामती प्लेन क्रैश में गवाईं जान 

हादसे से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिए लाइव अपडेट के साथ…

---विज्ञापन---
12:04 (IST) 28 Jan 2026
Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: महाराष्ट्र्र में 3 दिन का राजकीय शोक

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजीत पवार के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।

11:34 (IST) 28 Jan 2026
Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: डिप्टी सीए्म शिंदे ने जताया दुख

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने सहयोगी अजीत पवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। यह मेरे और पूरे महाराष्ट्र के लिए एक दुखद घटना है। अजीत दादा अपने वचन के पक्के थे। जब मैं मुख्यमंत्री था और वे उपमुख्यमंत्री थे, तब हमने एक टीम के रूप में काम किया। एक टीम के रूप में हमने लाडली बहन योजना शुरू की थी और अजीत दादा ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

11:23 (IST) 28 Jan 2026
Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: पवार के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख

अजित पवार की मृत्यू पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विमान दुर्घटना में अजीत पवार के दुखद निधन की खबर अत्यंत स्तब्ध और बेहद दुखद है। एक ऐसे नेता का असमय देहांत देहांत है जिनका राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल था। इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवार जिस अपार दुःख से गुजर रहा होगा, उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। कहा कि मैं पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। महाराष्ट्र की जनता की विभिन्न संवैधानिक पदों पर सेवा करने वाले श्री अजीत पवार को एक ऐसे कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने अपनी जनता के प्रति अपने दायित्वों को ईमानदारी और बुद्धिमत्ता से निभाया। उनकी आत्मा को शांति मिले।

10:49 (IST) 28 Jan 2026
Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने जताया शोक

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक जताते हुए कहा कि अजीत पवार का निधन दुर्भाग्यपूर्ण है। वे राजनीति में मेरे घनिष्ठ मित्र थे और हमारे पारिवारिक संबंध भी थे। उनका देहांत एक बड़ी क्षति है। पार्टी की ओर से मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

10:34 (IST) 28 Jan 2026
Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: पीएम मोदी और गृह मंत्री ने जताया शोक

महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संपर्क किया। बारामती विमान दुर्घटना के बारे में जानकारी और अपडेट प्राप्त किए।

Baramati crash landing | PM Narendra Modi condoles the demise of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar. "Shri Ajit Pawar Ji was a leader of the people, having a strong grassroots level connect..His untimely demise is very shocking and saddening. Condolences to his family and… pic.twitter.com/ykRJyYHsZv— ANI (@ANI) January 28, 2026
10:30 (IST) 28 Jan 2026
Ajit Pawar Plane Crash Live Updats: प्लेन हादसे में सभी 6 लोगों की मौत

10:23 (IST) 28 Jan 2026
Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: प्लेन हादसे में डिप्टी सीएम पवार की मौत

बारामती में अजित पवार की आज चार सभा होने वाली थी। जिला परिषद चुनाव के लिए अजित पवार आज बारामती में चार सभा लेने वाले थे। लैडिंग के दौरान प्लेन हादसे में अजित पवार की मौत हो गई।

First published on: Jan 28, 2026 10:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.