महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजीत पवार के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।
Ajit Pawar Plane Crash Live Updates: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 28 जनवरी का दिन काला दिन साबित हुआ। एक प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई। साथ ही प्लेन में मौजूद अन्य 5 लोगों की भी मौत हो गई। अजित पवार जिला परिषद चुनाव में प्रचार के लिए बारामती रवाना हुए थे। बारामती में अजित पवार की 4 सभाएं होने वाली थीं। लैडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया।
कौन थे अजित पवार-
अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे नामी नेताओं में से एक थे और लंबे समय से राज्य की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाए हुए थे. वे राष्ट्रीय किसान कांग्रेस (NCP) के वरिष्ठ नेता थे और शरद पवार के भतीजे भी थे. महाराष्ट्र में वे जनता और पार्टी दोनों के बीच काफी भरोसेमंद और मजबूत नेता माने जाते थे. इसलिए पिछले कुछ सालों में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में कई बार जीत हासिल की थी और राज्य के वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया था.
पूरी खबर यहां पढ़ें- Who Was Ajit Pawar: कौन थे महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार? बारामती प्लेन क्रैश में गवाईं जान
हादसे से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिए लाइव अपडेट के साथ…
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने सहयोगी अजीत पवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। यह मेरे और पूरे महाराष्ट्र के लिए एक दुखद घटना है। अजीत दादा अपने वचन के पक्के थे। जब मैं मुख्यमंत्री था और वे उपमुख्यमंत्री थे, तब हमने एक टीम के रूप में काम किया। एक टीम के रूप में हमने लाडली बहन योजना शुरू की थी और अजीत दादा ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
#watch | Delhi | On the passing away of his colleague Ajit Pawar, Maharashtra Dy CM Eknath Shinde says," It is an unfortunate day for Maharashtra. This is a painful incident for su and whole of Maharashtra. Ajit Dada was a man of his word. We worked as a team when I was the CM,… pic.twitter.com/6eVGza16Uo
— ANI (@ANI) January 28, 2026
अजित पवार की मृत्यू पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विमान दुर्घटना में अजीत पवार के दुखद निधन की खबर अत्यंत स्तब्ध और बेहद दुखद है। एक ऐसे नेता का असमय देहांत देहांत है जिनका राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल था। इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवार जिस अपार दुःख से गुजर रहा होगा, उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। कहा कि मैं पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। महाराष्ट्र की जनता की विभिन्न संवैधानिक पदों पर सेवा करने वाले श्री अजीत पवार को एक ऐसे कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने अपनी जनता के प्रति अपने दायित्वों को ईमानदारी और बुद्धिमत्ता से निभाया। उनकी आत्मा को शांति मिले।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक जताते हुए कहा कि अजीत पवार का निधन दुर्भाग्यपूर्ण है। वे राजनीति में मेरे घनिष्ठ मित्र थे और हमारे पारिवारिक संबंध भी थे। उनका देहांत एक बड़ी क्षति है। पार्टी की ओर से मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संपर्क किया। बारामती विमान दुर्घटना के बारे में जानकारी और अपडेट प्राप्त किए।
Baramati crash landing | PM Narendra Modi condoles the demise of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar. "Shri Ajit Pawar Ji was a leader of the people, having a strong grassroots level connect..His untimely demise is very shocking and saddening. Condolences to his family and… pic.twitter.com/ykRJyYHsZv— ANI (@ANI) January 28, 2026
#watch | Crash landing in Baramati | Five people onboard the Mumbai-Baramati charter plane, including Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, died as per initial information by the DGCA. Visuals from the spot. pic.twitter.com/6MHqTi6gna
— ANI (@ANI) January 28, 2026
बारामती में अजित पवार की आज चार सभा होने वाली थी। जिला परिषद चुनाव के लिए अजित पवार आज बारामती में चार सभा लेने वाले थे। लैडिंग के दौरान प्लेन हादसे में अजित पवार की मौत हो गई।










