---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख के बाद एक और नेता पर हमला, सिर में आई चोट, जांच में जुटी पुलिस

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 2 नेताओं पर पत्थर बरसाए गए। इन हमलों में दोनों नेताओ के सिर में चोट आई। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 19, 2024 09:57
Share :
Maharashtra Assembly Election 2024
सुरेश सोनवणे और अनिल देशमुख

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख की कार पर हमले के बाद एक और नेता पर हमला हो गया। छत्रपति संभाजीनगर के गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार शाम को निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश सोनवणे की कार पर पत्थर फेंके गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम साढे़ 7 बजे की है। सोनवणे के सिर में मामूली चोट आई है। पुलिस उपायुक्त ने नितिन बागटे ने कहा कि वालुज थाना क्षेत्र लांजी गांव में अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंके। उन्हें तुरंत सहायता दी गई।

बता दें कि इससे पहले पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देखमुख की कार पर हमला हुआ था। पत्थरबाजी से उनके सिर में चोट आई। इसके बाद उन्हें हाॅस्पिटल ले जाया गया। हमला किसने किया इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था। ऐसे में शाम 5 बजे प्रचार खत्म होने के बाद वे बेटे के साथ नागपुर लौट रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर जमकर पत्थर बरसाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बड़ी खबर, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला

सोमवार शाम देशमुख पर हुआ था हमला

देशमुख गाड़ी के पीछे की सीट पर बैठे थे, वहीं शीशा खुला हुआ था, ऐसे में एक पत्थर उनके सिर पर आकर लगा। जिससे खून बहने लगा। इससे दो दिन पहले जन सुराज्य पार्टी के नेता और करीवर विनधानसभा नेता से उम्मीदवार संताजी घोरपड़े पर भी जानलेवा हमला किया था। उनकी गाड़ी पर भी पत्थरबाजी की गई थी। जिससे उनके हाथ और सिर में चोट आई। हमले के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुटी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पैसों से थी वोट खरीदने की तैयारी! विधानसभा चुनावों में झारखंड और महाराष्ट्र से 1000 करोड़ जब्त

महाराष्ट्र चुनाव 2024 में प्रचार के आखिरी दिन जबरदस्त तनाव देखने को मिला। शाम होते-होते पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए। इसके बाद एक निर्दलीय उम्मीदवार और जन सुराज्य पार्टी के नेता को भी निशाना बनाया गया।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 19, 2024 09:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें