Maharashtra Nashik Horrific Road Accident: महाराष्ट्र नासिक जिले के चांदवड तालुका के राहुद घाट से एक बड़े हादसे की खबर आई है। बीती रात हुए इस भंयकर एक्सीडेंट में एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 16 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आई है। ये हादसा इतना भयंकर था की सभी गाड़ियां बुरी तरह से डैमेज हो गईं।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मालेगांव की ओर जा रहे एक कंटेनर के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई जिस वजह से गाड़ी का कंट्रोल खो गया। इस वजह से हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही अन्य गाड़ियां एक के बाद एक उसकी चपेट में आ गई।
यह भी पढ़ें: 40 यात्रियों से भरी बस के ट्रक से टकराने पर 7 की मौत, Gujarat’s Kachchh में हादसा
महत्वाचे…
नाशिक- चांदवड राहुड घाटात अपघात घडला असून 8 ते 10 गाड्या एकमेकांवर आदळल्याची माहिती आहे….---विज्ञापन---प्रशासनाचे बचाव व मदत कार्य सुरू आहे.@Dev_Fadnavis @mieknathshinde @AjitPawarSpeaks @girishdmahajan @dadajibhuse pic.twitter.com/pC4pBCziTj
— Pravin Alai (प्रविण अलई) (@PravinAlai) February 22, 2025
इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
हादसा इतना भीषण था कि सभी गाड़ियां बुरी तरह से डैमेज हो गईं और 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इसके अलावा 16 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। सभी का वहां इलाज चल रहा है, और इसमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
एक साथ इतनी सारी गाड़ियों का आपस में टकराना और 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो जाने के कारण सनसनी फैल गई। इस हादसे के बाद लंबा जाम लग गया और लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने में काफी समय लगा।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra के डिवोर्स में 60 करोड़ की एलिमनी का दावा झूठा, Dhanashree के परिजन बोले