---विज्ञापन---

मुंबई

‘वे चुनाव से पहले मैच फिक्सिंग करते हैं…’, संजय राउत ने किया राज ठाकरे का समर्थन; BMC चुनाव से पहले 1 नवंबर को मार्च का किया आह्वान

शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के प्रति समर्थन जताया, जिन्होंने हाल ही में आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में 96 लाख फर्जी मतदाताओं को जोड़ा गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 20, 2025 13:08

शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के प्रति समर्थन जताया, जिन्होंने हाल ही में आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में 96 लाख फर्जी मतदाताओं को जोड़ा गया है.

मुंबई में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर बोलते हुए राउत ने पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि हम बीएमसी चुनाव नहीं लड़ेंगे. हमने सिर्फ इतना कहा था कि पहले मतदाता सूची को दुरुस्त किया जाए. राज ठाकरे के मुताबिक, सूची में 96 लाख मतदाता फर्जी हैं.”

---विज्ञापन---

राउत ने किया 1 नवंबर को मार्च का आह्वान

राउत ने आगे एक विरोध प्रदर्शन की घोषणा करते हुए कहा, “1 नवंबर को, सभी विपक्षी दल सूची में शामिल फर्जी मतदाताओं के खिलाफ एक लंबे मार्च में भाग लेंगे.”

इस बीच, राउत ने रविवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के चुनाव अधिकारियों के साथ एक बैठक की योजना की घोषणा की, जिसमें मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर चिंताओं का समाधान किया जाएगा.

---विज्ञापन---

राउत ने कहा कि ठाकरे, मनसे के राज ठाकरे और राकांपा-एससीपी के शरद पवार सहित अन्य पार्टी नेताओं के साथ मतदाता सूची में विसंगतियों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों से मिलेंगे.

वे मैच फिक्सिंग करते हैं फिर चुनाव लड़ते हैं…- संजय राउत

संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, “शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, कांग्रेस नेता, राकांपा-एससीपी प्रमुख शरद पवार अधिकारियों से मिलेंगे और महाराष्ट्र में मतदाता सूची में विसंगति का मुद्दा उनके ध्यान में लाएंगे…वे मैच फिक्सिंग करते हैं और फिर चुनाव लड़ते हैं.”

राउत ने आरोप लगाया कि चुनावों के दौरान चुनावी अनियमितताएं और “मैच फिक्सिंग” होती है, और इसकी गहन जांच की आवश्यकता पर बल दिया.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर “मैच फिक्सिंग” करने और चुनाव लड़ने का आरोप लगाया और 1 नवंबर को मुंबई में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के खिलाफ एक विशाल मार्च निकालने की घोषणा की, जिसमें पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और अन्य विपक्षी नेता शामिल होंगे.

संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, “हमें सड़कों पर उतरना होगा… 1 नवंबर को सभी दल चुनाव आयोग के खिलाफ मुंबई में एक विशाल मार्च शुरू करेंगे… और महाराष्ट्र के चुनाव आयोग को दिखाएंगे… एमवीए और विपक्षी नेता – शरद पवार, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और अन्य सभी नेता – इस मार्च में भाग लेंगे.”

वोट चोरी के आरोंपो को लेकर हम ECI के खिलाफ लड़ रहे- राउत

राउत ने कहा कि विपक्षी दल, जो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कथित “वोट चोरी” के आरोपों को लेकर ईसीआई के खिलाफ लड़ रहे हैं, उन्होंने मुंबई में भी इसकी शुरुआत कर दी है.

उन्होंने कहा, “आज हम सभी दलों की ओर से अपना पक्ष रख रहे हैं…मनसे के लगभग सभी सदस्य आज यहां मौजूद हैं, जो खुशी की बात है. चुनाव आयोग घोटाले के मुद्दे पर तत्काल चर्चा के लिए यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी, जिसके खिलाफ हम राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में लड़ रहे हैं और जो अब महाराष्ट्र में भी शुरू हो रहा है.”

इस साल की शुरुआत में, राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में “धांधली” हुई थी और दावा किया था कि बिहार विधानसभा चुनावों में भी यही दोहराया जाएगा.

राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में फर्जी मतदाता थे. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले पांच महीनों में सूची में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या पिछले पांच वर्षों में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या से ज़्यादा थी.

उन्होंने आरोप लगाया, “महाराष्ट्र में हम इसके पीछे का तर्क नहीं बता पाए. महाराष्ट्र और हरियाणा में हमने इसे अपने सामने देखा. हमने सार्वजनिक रूप से कहा और चुनाव आयोग को बताया कि महाराष्ट्र में पांच साल से ज़्यादा मतदाता पांच महीनों में जुड़े. महाराष्ट्र की पूरी आबादी से ज़्यादा मतदाता. शाम पांच बजे के बाद मतदान में भारी उछाल आया. हमारा गठबंधन खत्म हो गया जबकि लोकसभा में गठबंधन ने जीत हासिल की. ​​राज्य स्तर पर, लोकसभा और विधानसभा के बीच एक करोड़ मतदाता जुड़े.”

First published on: Oct 20, 2025 12:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.