---विज्ञापन---

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में दिखेगा ‘मैंडूस’ का असर, तेज ठंड के साथ हो सकती है बारिश

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तेज ठंड का दौरान जारी है, प्रदेश में उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं का असर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में प्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है, वहीं दक्षिण भारत में आए ‘मैंडूस’ साइक्लोन का असर भी मध्य प्रदेश में दिख सकता है, […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 11, 2022 13:05
Share :
mp weather update
mp weather update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तेज ठंड का दौरान जारी है, प्रदेश में उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं का असर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में प्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है, वहीं दक्षिण भारत में आए ‘मैंडूस’ साइक्लोन का असर भी मध्य प्रदेश में दिख सकता है, जिससे प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने के भी आसार है।

MP में दिख सकता है ‘मैंडूस’ का असर

मध्य प्रदेश में अगर ‘मैंडूस’ का असर दिखता है तो फिर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट होगी, तापमान गिरावट होने के साथ प्रदेश में ठंड का असर और बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगर ‘मैंडूस’ आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की तरफ बढ़ता है तो फिर इसका असर मध्य प्रदेश में देखने को जरूर मिलेगा, जिससे प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है। वहीं अभी कुछ दिनों तक सर्दी का सितम और तेज होता जाएगा।

---विज्ञापन---

पचमढ़ी सबसे ठंडा

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडा रहा, पचमढ़ी में तापमान 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया, जबकि सबसे ज्यादा गर्म खरगोन रहा, खरगोन जिले में तापमान 28 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, इसके अलावा बात अगर राजधानी भोपाल की जाए तो भोपाल में तापमान 13 डिग्री तक पहुंचा, जबकि ग्वालियर और नौगांव में भी तापमान 8 से 7 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसी तरह से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। जिससे ठंड का असर देखने को मिलेगा।

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

वहीं मध्य प्रदेश में मैंडूस के असर को देखते हुए कुछ जिलों में हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया है, मौसम विभाग के मुताबिक मैंडूस का असर भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर, शहडोल, खंडवा, बड़वानी और इटारसी तक देखने को मिल सकता है। 12 दिसंबर से प्रदेश के इन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, वहीं अगर बारिश होती है तो तापमान में और गिरावट होगी जिससे प्रदेश में ठंड बढेगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 11, 2022 12:07 PM
संबंधित खबरें