---विज्ञापन---

प्रदेश

MP Weather: मध्य प्रदेश में दिख रहा ‘मैंडूस’ का असर, इन जिलो मावठा गिरने की संभावना

MP Weather: मध्य प्रदेश में आज भी साइक्लोन ‘मैंडूस’ का असर दिख रहा है, प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है, जबकि कल कई जिलों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड और बढ़ गई है, आलम यह रहा है कि कल दिन […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Dec 14, 2022 13:14
MP Weather
MP Weather

MP Weather: मध्य प्रदेश में आज भी साइक्लोन ‘मैंडूस’ का असर दिख रहा है, प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है, जबकि कल कई जिलों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड और बढ़ गई है, आलम यह रहा है कि कल दिन में भी लोग ठंड से कंपकंपाते नजर आए। कई जिलों में तो सूरज भी नहीं निकला, जिससे तापमान तेजी से नीचे लुढ़क गया।

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

‘मैंडूस’ के असर के चलते प्रदेश के कई जिलों में कल बारिश हुई थी, वहीं आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज रिमझिम बारिश होने के आसार है, मौसम विभाग के मुताबिक रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, बुरहानपुर, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में भी बारिश के आसार हैं।

---विज्ञापन---

बढ़ेगी ठंड

वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज भी बादल छाए रहेंगे। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आज से अब धीरे धीरे तूफान का असर भी खत्म होने लगेगा, वहीं बादल छटने से अब ठंड का एहसास भी तेज होगा। बारिश और बादल से अब तापमान में होने लगी है गिरावट ऐसे में अब आने वाले दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

तेजी से गिर रहा पारा

मौसम विभाग ने बताया कि अब प्रदेश में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन मैंडूस के असर से मध्य प्रदेश में सीजन में दूसरी बार मावठा गिरा, जबकि आज सुबह से भी भोपाल में हल्की बारिश देखने को मिली, पचमढ़ी और नौगांव हर दिन की तरह आज भी सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां का तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, वहीं प्रदेशभर में दिन का तापमान लुढ़कर 9 डिग्री के आसपास पहुंच गया, जिससे दिन में भी अच्छी ठंड का एहसास होता रहा। मौसम विभाग के मुताबिक जैसे-जैसे तापमान में गिरावट होगी, वैसे-वैसे दिन में भी ठंड और बढ़ेगी।

---विज्ञापन---
First published on: Dec 14, 2022 12:30 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.