MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। अब दिन में भी ठंड का असर दिख रहा है, जबकि रात के वक्त भी अब सर्दी तेज हो गई है। एमपी में दिन का तापमान 25 डिग्री और रात में पारा 10 डिग्री से भी नीचे चला गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है।
इन जिलों में ठंड का तेज असर
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जबकि हर दिन की तरह कल भी नौगांव का तापमान तेजी से नीचे गया। यहां दिन का तापमान भी 20 डिग्री से नीचे चला गया, जिससे लोग दिन में भी कंपकंपाते नजर आए। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, गुना, दतिया, शिवपुरी, बैतूल, धार, रायसेन, रीवा, उमरिया, जबलपुर और राजधानी भोपाल में भी अब ठंड का असर तेज हो गया है।
तेज हुई हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते अब ठंड का असर तेज हो गया है, सुबह और शाम के वक्त हवाओं का असर ज्यादा रहता है, ऐसे में ठंड का असर बढ़ जाता है, जबकि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया भी पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है, जिससे मध्य प्रदेश में नमी देखने को मिल रही है, मौसम शुष्क होने की वजह से धूप का असर ज्यादा नहीं हो रहा, इसलिए सर्दी ज्यादा हो गई हैं।
दिन में भी बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक दिन में भी अब ठंड बढ़ेगी। क्योंकि तापमान तेजी से नीचे जा रहा है, ऐसे में दिन में भी ठंड अब लोगों को सताएगी, फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान 25 डिग्री के आस पास बना हुआ है। यही वजह है कि दिन भी सर्दी का असर हो रहा है।