भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसून का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बारिश के चलते हर जगह नदी नाले उफान पर हैं वहीं डैम भी फुल हो चुके हैं। प्रदेश में लोगों को तीन-चार दिनों की राहत मिली थी लेकिन वह भी जल्द ही खत्म होने वाली है। मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने आज से लगातार तीन दिनों तक अतिवृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों की राहत के बाद अब एक बार फिर से प्रदेश में तेज़ बरसात का सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके पीछे की मुख्य वजह बांग्लादेश और उसके आसपास बने हुए एक गहरा सिस्टम है जिसके कारण हवाएं सीधे मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रही हैं और इस दवाब के चलते आज प्रदेश में कई जगहों पर भीषण बरसात हो सकती हैं।
इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पन्ना , छतरपुर ,सागर , कटनी ,सिवनी, मण्डला जिले में भारी से अति भारी बारीश की चेतावनी जारी की हैं। वहीं इसके अलावा इन्दौर ,उज्जैन, नर्मदापुरम ,भोपाल,ग्वालियर-चंबल में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं वहीं इन जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका जताई जा रही हैं। इसके अलावा शहडोल और रीवा में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बता दें कि इस साल प्रदेश में अनुमान से ज्यादा बारिश हो चुकी है और लोग भी परेशान है। इस साल बरसात में नर्मदा नदी भी उफान पर है और कई जगहों पर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। बारिश को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और संवेदनशील जगहों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।