---विज्ञापन---

MP Weather Alert: राजधानी समेत इन जिलों में होगी भीषण बरसात,आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून का दौर शुरू हो गया है और प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। बारिश का सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल में देखने को मिल रहा है जहां पर पिछले 24 घंटे में ही एक इंच से भी ज्यादा बारिश हो गई हैं। मौसम विभाग के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 5, 2022 16:00
Share :
बारिश
बारिश

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून का दौर शुरू हो गया है और प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। बारिश का सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल में देखने को मिल रहा है जहां पर पिछले 24 घंटे में ही एक इंच से भी ज्यादा बारिश हो गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक ये बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने शुक्रवार को 12 जिलों में भीषण बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के अलावा 11 जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।

मालवा निमाड़ में बारिश दिखाएगी अपना असर

---विज्ञापन---

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी वियोग फिलहाल एक्टिव है जिसके सीधा असर मालवा-निमाड़ में देखने को मिलेगा। जिसके तहत उज्जैन, इंदौर, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार समेत अन्य जिलों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा भोपाल संभाग के साथ बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर के जिलों में बिजली गिरने और चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

7 अगस्त के बाद बनेगा नया सिस्टम, रक्षाबंधन तक होगी बरसात

---विज्ञापन---

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल जारी ये सिस्टम जारी रहेगा वहीं 7 अगस्त 2022 से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिसके कारण पूरे प्रदेश में और भी ज्यादा बरसात होगी। इस नए सिस्टम से जिन जगहों पर बारिश नहीं हुई है वहां पर भी बरसात जमकर होगी। वहीं बारिश का ये दौर राखी तक भी जारी रहेगा। अब तक मध्यप्रदेश में सामान्य से करीब 7% ज्यादा बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर अब तक करीब 20 इंच बारिश होनी थी, जबकि इस बार 21 इंच हो चुकी है।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 05, 2022 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें