---विज्ञापन---

प्रदेश

MP Panchayat Chunav 2022: 51 जिलों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतदान आज, कांग्रेस-बीजेपी जोड़-तोड़ में लगी

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज 51 जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव (MP Panchayat Chunav 2022) हो रहा है। प्रदेश के एक जिला पंचायत ( सीधी ) में चुनाव का मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए वहां चुनाव नहीं होगा। प्रदेश के 51 जिलों में कलेक्टर द्वारा पंचायत सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:44
MP Panchayat Chunav 2022

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज 51 जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव (MP Panchayat Chunav 2022) हो रहा है। प्रदेश के एक जिला पंचायत ( सीधी ) में चुनाव का मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए वहां चुनाव नहीं होगा। प्रदेश के 51 जिलों में कलेक्टर द्वारा पंचायत सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सदस्य अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे और ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार का चयन कर दिया जाएगा।

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस- बीजेपी जोड़-तोड़ में लगी

पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर किया जाता है लेकिन इस चुनाव में भी राजनीतिक दलों का पूरा दखल रहता है। इधर कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि बीजेपी की तरफ से विधायक, सांसद और मंत्री अधिक से अधिक अपने समर्थकों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनवाने के लिए जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं।

---विज्ञापन---

MP Panchayat Chunav 2022: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया सदस्यों को अगवा करने का आरोप

जिला पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के मुताबिक पुलिस बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है और पंचायत सदस्यों का अपहरण कर रही हैं। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने भी ट्विट किया है और लिखा है कि ‘प्रदेशभर से खबरें आ रही है कि भाजपा सरकार के इशारे पर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को पुलिस अगवा कर रही है, मप्र चुनाव आयोग क्यों अपनी आंखें बंद करे हुए है ? श्योपुर, सीहोर सहित अन्य जिलों के सदस्यों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। ‘

---विज्ञापन---
First published on: Jun 11, 2022 02:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.