मंदसौर: प्रदेश के मंदसौर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल लाइट जाने के बाद बिजली पोल पर चढ़े दो मजदूर करंट की चपेट में आ गए। इनमें से एक मजदूर की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मजदूर करंट का झटका लगते ही नीचे गिरकर घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिजली पोल पर काम कर रहे थे मजदूर अचानक आया करंट
दरअसल ये मामला मंदसौर के नयाखेड़ा क्षेत्र का है जहां पर शनिवार सुबह लाइट जाने के बाद लोगों ने बिजली विभाग को कॉल किया, जिसके बाद दो मजदूर इसे ठीक करने पहुंचे। ये दोनों काम कर ही रहे थे कि अचानक बिजली का प्रवाह शुरू हो गया और दोनों बुरी तरह से झुलस गए। एक मजदूर तो नीचे गिर गया वहीं दूसरा बिजले के पोल पर ही लटका रहा और उसकी जलकर मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए भेजा
करंट लगने के बाद काफी देर तक मजदूर दशरथ का शव बिजली के पोल पर ही लटका रहा। विचलित कर देने वाले इस दृश्य को देख हर कोई हैरान रह गया। बाद में क्रेन की सहायता से मृतक दशरथ के शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।
वहीं ग्रामीणों के मुताबिक मृतक दशरथ और उसका साथी कन्हैयालाल एमपीईबी के इलेक्ट्रिक ठेकेदार नरेंद्र बसेर के अंडर सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने सवाल उठाया है की, कार्य के दौरान अचानक लाइट कैसे चालू हो गई इसकी जांच होना चाहिए। साथ ही मृतक की गर्भवती पत्नी को भी आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।