---विज्ञापन---

MP News: होटल में धड़ल्ले से चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने दी दबिश

शहडोल: मध्यप्रदेश में जिस्मफरोशी का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़े शहरों के बाद अब ये छोटे शहरों में भी अपनी पैर पसार रहा हैं। इसी कड़ी में प्रदेश का सबसे शांत जिला कहे जाने वाले शहडोल में पुलिस ने एक होटल पर दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 6, 2022 12:57
Share :
होटल में चल रहा देह व्यापार
होटल में चल रहा देह व्यापार

शहडोल: मध्यप्रदेश में जिस्मफरोशी का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़े शहरों के बाद अब ये छोटे शहरों में भी अपनी पैर पसार रहा हैं। इसी कड़ी में प्रदेश का सबसे शांत जिला कहे जाने वाले शहडोल में पुलिस ने एक होटल पर दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए तीन युवक व युवती समेत होटल मैनेजर और एक दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये छापेमारी शुक्रवार शाम को खबरी से मिली सूचना पर की है।

लंबे समय से चल रहा था देह व्यापार

दरअसल ये घटना शहडोल के इंदिरा चौक स्थित अनमोल पैलेस नामक होटल की है। जहां पर देह व्यापार की पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को रंगो हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। इसे लागू करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को शाम को खबर मिलते ही तत्काल एक टीम को होटल भेजा और छापेमारी की। पुलिस के आते ही होटल में हड़कंप मच गया पहले संचालक ने तलाशी से इंकार कर दिया लेकिन बाद में पुलिस के दबाव पर वह मान गया।

---विज्ञापन---

इन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 3 युवक युवतियों शामिल है। पुलिस ने होटल संचालक सुरजीत सिंह, सहित सीधी जिले के शुभम विश्वकर्मा, उमरिया जिले के मो० साहिद , ग्वालियर के आकाश कुशवाहा व उनके साथ आई हुई तीन महिला साथियों को हिरासत में लिया है।

आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा यह कृत्य होटल मालिक होटल मालिक सुरजीत बुढार रोड शहडोल एवं उसके मैनेजर सूरज सोनी , सुशील यादव एवं अन्य व्यक्ति संतोष यादव के संरक्षक एवं उनकी जानकारी में होना बताया गया है। पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि होटल में रखे रजिस्टर में सभी लोगों के नाम दर्ज नहीं किए गए हैं।आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, नगद राशि एवं अनैतिक देह व्यापार में उपयोग की गई आपत्तीजनक वस्तु जप्त की गई है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 06, 2022 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें