भोपाल: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मदद के नाम पर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ठग गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि ठग उसके आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार बदमाश गिरोह में एक युवती और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सरवटे बस स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने घर जा रही थी। इसी दौरान मदद के नाम पर एक युवक ने उसे पास में बुलाया और कहा कि मैं बाहर से आया हूं, मुझे खाना खिला दीजिए, मेरे पास पैसे नहीं हैं। 70 वर्षीय वृद्ध महिला मदद के लिए आगे आई तो एक अन्य युवती भी पहुंची और अपनी बातों में उलझा कर महिला से सोने की चेन और महंगे आभूषण चुरा लिए।
गिरोह इतना शातिर था कि महिला की आंखों में धूल झोंक कर महिला के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला शांताबाई थाने पर आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शातिर गिरोह के सीसीटीवी फुटेज बरामद की है, जहां आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
अभी पढ़ें – कलयुगी पिता बना हैवान, 2 माह के मासूम की जमीन पर पटक कर ले ली जान
हालांकि, यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गिरोह का ही लोगों को अपने बातों में उलझा कर घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह अक्सर वृद्ध महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते हैं। छतरीपुरा पंढरीनाथ एमजी रोड पुलिस भी गिरोह की तलाश में है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By