जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रशासन ने बिना अनुमति के करीब 2 एकड़ पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की है। प्रशासनिक टीम ने 4 निर्माणाधीन मकानों को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया।
दरअसल, जबलपुर के कठौंदा इलाके में बिना अनुमति के कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसे जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने ध्वस्त करने की कार्रवाई की। 800 स्क्वेयर फिट पर बने चार मकानों को जमींदोज किया गया।
इसकी कीमत 60 लाख रुपए की बताई जा रही है। इस दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस जवान भी तैनात रहे।
मंदसौर में जर्जर मकान को तोड़ने के दौरान हादसा
मंदसौर के सुवासरा में जर्जर मकान को तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मकान तोड़ रहे एक मजदूर की दबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रथम मंजिल की दीवार तोड़ने के दौरान मजदूर दीवार समेत नीचे गिर गया। इससे दबने से उसकी मौत हो गई। हादसा केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के ऑफिस के सामने हुआ।