---विज्ञापन---

बेटी के सामने तीन नाबालिगों ने उसके पिता को बेरहमी से मार डाला, कहानी जानकर चौंक जाएंगे आप

पुणे: बारामती में तीन नाबालिगों ने मिलकर 52 साल के एक शख्स की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। घटना के वक्त शख्स की बेटी घटनास्थल पर मौजूद थी। बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे से तीनों नाबालिगों की पुरानी रंजिश थी, इसी को लेकर तीनों ने उसके पिता की हत्या कर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 20, 2022 15:03
Share :
पुलिस ने किया कत्ल का पर्दाफाश
पुलिस ने किया कत्ल का पर्दाफाश

पुणे: बारामती में तीन नाबालिगों ने मिलकर 52 साल के एक शख्स की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। घटना के वक्त शख्स की बेटी घटनास्थल पर मौजूद थी। बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे से तीनों नाबालिगों की पुरानी रंजिश थी, इसी को लेकर तीनों ने उसके पिता की हत्या कर दी। वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात के दौरान बेटी को स्कूल से लाने गए थे पिता

मृतक की पहचान शशिकांत करांडे के रूप में हुई है। तीनों नाबालिगों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वे अपनी बेटी को स्कूल से लाने गए थे। मृतक की बेटी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बारामती शहर पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर उमेश दांडिले ने बताया कि करांडे अपनी बेटी को स्कूल से लेने जा रहे थे, तभी तीनों आरोपियों ने उनका पीछा किया और धारदार हथियारों से वारकर उनकी हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

तीनों नाबालिगों ने कबूल किया अपना जुर्म

इंस्पेक्टर सुनील महादिक ने कहा, “तीन नाबालिगों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। करांडे के बेटे के साथ तीनों आरोपियों की पुरानी रंजिश थी। हत्या की वारदात से पहले करांड़े ने तीनों आरोपियों से अपने बेटे के साथ झगड़ा खत्म करने को कहा था।

इस्पेक्टर ने बताया कि इसके बाद एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर मृतक के बेटे को धमकी दी थी। उधर, पुणे ग्रामीण एसपी अभिनव देशमुख ने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम की धारा 15 के तहत हम किशोर न्याय बोर्ड से अनुरोध करेंगे कि हत्या में शामिल नाबालिगों को वयस्कों के रूप में पेश करने की अनुमति दी जाए। हत्या की प्रकृति जघन्य है।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला

असिस्टेंट इंस्पेक्टर दांडिले ने बताया कि करांडे के बेटे और मुख्य आरोपी के बीच पुरानी रंजिश थी। करांडे के बेटे और मुख्य आरोपी के बीच मई में एक कॉलेज की छात्रा के साथ दोस्ती को लेकर विवाद था। मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों ने तब उसके साथ मारपीट की थी। करांडे के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और हमने तीनों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी।

दांडिले ने कहा कि करांडे की बेटी ने पुलिस को बताया कि मारपीट की घटना और पुलिस की कार्रवाई के बाद से उसके भाई का आरोपियों से कोई संपर्क नहीं था। उसने बताया कि सात अगस्त को उसके पिता के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया था। मैसेज में उसके भाई का नाम लिए बिना धमकी दी गई थी।

बेटी बोली- मांगी मदद लेकिन कोई आगे नहीं आया

मृतक की बेटी ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के के बाद वह अपने पिता का इंतजार कर रही थी। थोड़ी देर बाद उसने देखा कि उसके पिता खून से लथपथ हैं और वे जान बचाने के लिए भाग रहे हैं जबकि तीनों आरोपी उनके पीछे दौड़ रहे हैं। लड़की ने कहा कि उसके पिता मदद के लिए रोए, लेकिन कोई आगे नहीं आया। उसके पिता के बेहोश होने के बाद तीनों आरोपी भाग गए। करांडे के सिर, गर्दन, पीठ और पैरों में चोटें आई थीं। वारदात के बाद करांडे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 20, 2022 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें