---विज्ञापन---

प्रदेश

Punjab: पटियाला का ‘मंजाल खुर्द’ भी अफ्रीकन स्वाईन फीवर से प्रभावित क्षेत्र घोषित- लालजीत सिंह भुल्लर

चंडीगढ़: पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को बताया कि ज़िला पटियाला के तीसरे क्षेत्र ‘‘मंजाल खुर्द’’ को अफ्रीकन स्वाईन फीवर से प्रभावित ज़ोन के तौर पर नोटीफ़ाई किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई.सी.ए.आर)-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Aug 24, 2022 08:41
स्वाइन फ्लू
laljit singh bhullar

चंडीगढ़: पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को बताया कि ज़िला पटियाला के तीसरे क्षेत्र ‘‘मंजाल खुर्द’’ को अफ्रीकन स्वाईन फीवर से प्रभावित ज़ोन के तौर पर नोटीफ़ाई किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई.सी.ए.आर)-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल ने मुंजाल खुर्द से भेजे सूअरों के सैंपलें में भी अफ्रीकन स्वाईन फीवर की पुष्टि की है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सूचीबद्ध बीमारी-अफ्रीकन स्वाईन फीवर के प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण और ख़ात्मे के लिए ‘‘जानवरों में छूत की बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण एक्ट, 2009’’ की पालना यकीनी बनाएं।

---विज्ञापन---

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीमारी का केंद्र इस गांव से एक किलोमीटर तक के क्षेत्र को ‘संक्रमित ज़ोन’ घोषित किया गया है जबकि 10 किलोमीटर तक का क्षेत्र ‘निगरानी ज़ोन’ होगा और इस क्षेत्र में निरंतर निगरानी यकीनी बनाई जायेगी ताकि बीमारी के आगे फैलाव को रोका जा सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोई भी जिंदा/मृत सूअर (जंगली सूअरों समेत), नॉन-प्रोसैसड सूअर का मीट, सूअर पालन फार्म या बैकयार्ड सूअर पालन से कोई भी फीड या सामग्री/सामान इनफ़ैकटिड ज़ोन से बाहर ना लेजाया जाएगा, ना ही ज़ोन में लाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सूचीबद्ध बीमारी से संक्रमित किसी भी सूअर या सूअर उत्पाद को मार्केट में ना लायेगा और ना ही लाने की कोशिश करेगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि ज़िला पटियाला के दो क्षेत्रों बिलासपुर और सनौरी अड्डा में अफ्रीकन स्वाईन फीवर की पुष्टि के बाद पूरे पंजाब को पहले ही नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है और सूअर या सम्बन्धित सामान की अंतरराज्यीय आवाजाही पर सख़्ती से पाबंदी लगाई गई है।

First published on: Aug 24, 2022 08:41 AM

संबंधित खबरें