---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में नहीं चलेगी साइकिल? सपा की एकमात्र प्रत्याशी का नामांकन क्यों हुआ रद्द?

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में मिली एकमात्र सीट भी समाजवादी पार्टी के हाथों से फिसलती नजर आ रही है। खजुराहो से बीजेपी सांसद वी.डी शर्मा को टक्कर देने के लिए सपा ने मीरा यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। मगर अब मीरा यादव का नामांकन खारिज हो गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 5, 2024 16:04
Share :
Meera Yadav Samajwadi Party
Meera Yadav Samajwadi Party

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा है। एमपी में सपा की एकमात्र उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है। इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में सपा को एकमात्र सीट मिली थी। सपा ने मीरा यादव को इस सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। मगर अब मीरा का नामांकन भी खारिज कर दिया गया है।

क्यों रद्द होगा मीरा का नामांकन?

मध्य प्रदेश के खजुराहो से सपा की एकमात्र लोकसभा उम्मीदवार मीरा यादव आज नामांकन करने पहुंची थीं। हालांकि नामांकन का पर्चा दाखिल करते समय कुछ कमी देखने को मिली है। सूत्रों के अनुसार मीरा यादव ने नामांकन फॉर्म में साइन नहीं किया, जिसके कारण अब उनका नामांकन रिजेक्ट हो गया है। हालांकि मीरा यादव चुनाव लड़ेंगी या नहीं? इसका फैसला खजुराहो के जिला कलेक्टर करेंगे।

सपा ने बदला था प्रत्याशी

अगर मीरा यादव का नामांकन सचमुच खारिज होता है तो सपा के हाथ से मध्य प्रदेश की इकलौती सीट भी चली जाएगी और इस बार एमपी में साइकिल नहीं चलेगी। दरअसल अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी INDIA महागठबंधन का हिस्सा है और गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस ने खजुराहो की सीट सपा के लिए छोड़ दी है। ऐसे में सपा को एमपी में सिर्फ एकमात्र सीट ही मिली है। जाहिर है सपा इस एक सीट पर रिस्क नहीं लेना चाहती है। यही वजह है कि 30 मार्च को सपा ने मनोज यादव को खजुराहो से प्रत्याशी घोषित किया। मगर बाद में पार्टी ने फेरबदल करते हुए दीपनारायण की पत्नी मीरा यादव को खजुराहो से अपना लोकसभा उम्मीदवार बना दिया।

कौन हैं मीरा यादव?

मीरा यादव ने 1998 में जिला पंचायत का चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। वहीं 2008 में वो मध्य प्रदेश के निवाड़ी से विधायक भी रह चुकी हैं। मीरा यादव के पति दीप नारायण को उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में गिना जाता है। दीप नारायण का समाजवादी पार्टी से गहरा रिश्ता है। दीप नारायण 2007 से लेकर 2017 तक यूपी के गरोठ से विधायक रह चुके हैं।

 

First published on: Apr 05, 2024 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें