Protest Against Demolition Drive: गुजरात के पोरबंदर में तोड़फोड़ अभियान को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को भारी विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में विरोध हिंसक हो गया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
घटना मेमनवाड़ा इलाके के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की टीम के साथ पुलिस यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में स्थानीय लोग और पुलिस आमने-सामने आ गए।
Gujarat | Police personnel resorted to tear gas shelling after a crowd of locals surrounded govt & police officials deployed for a demolition drive in Porbandar's Memonwada area. pic.twitter.com/KPYbO19ilf
— ANI (@ANI) October 4, 2022
---विज्ञापन---
बताया जा रहा है कि लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन थोड़ी ही देर में हिंसक भी हो गया। स्थिति बिगड़ने लगी तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। बताया जा रहा है कि इलाके में सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है।
राज्य सरकार ने जिले देवभूमि द्वारका, पोरबंदर और गिर सोमनाथ में अवैध निर्माणों को गिराने में पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। राज्य सरकार ने 1 अक्टूबर को बेट द्वारका द्वीप पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाली अवैध संपत्तियों के खिलाफ एक बड़ा विध्वंस अभियान शुरू किया था।
अभियान के दौरान जिले और पड़ोसी जिलों और यहां तक कि राज्य रिजर्व पुलिस बल के पुलिस बल के 1000 से अधिक जवानों को सेवा में लगाया गया था।