Temple of Mangaluru bans Muslim businessmen: कर्नाटक के मंगलूरु सिटी में स्थित एक मंदिर ने मुस्लिम कारोबारियों पर अनूठा प्रतिबंध लगाया है। श्री अनंथा पद्मनाभा मंदिर ने फैसला किया है कि षष्ठी महोत्सव के दौरान मंदिर के सामने की जगह में मुस्लिम कारोबारियों को दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये महोत्सव 14 से 19 दिसंबर तक चलना है। ये मंदिर कर्नाटक सरकार के मजरई महकमे की जद में है।
मंदिर समिति का फरमान- हिंदुओं के नाम पर लग सकती है दुकान
एक रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर की प्रबंधन समिति ने दुकानों को आवंटित करने का काम पूरा कर लिया है। इसमें किसी भी मुस्लिम कारोबारी को दुकान लगाने की इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि मुस्लिमों ने जब इस फैसले पर विरोध जताया तो प्रबंधन समिति का कहना था कि वो चाहे तो हिंदुओं के नाम पर दुकान लगा सकते हैं।
मुस्लिम वेंडर्स ने कर्नाटक सरकार से मांगा न्याय
स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कर्नाटक सरकार से दखल देने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि ये फैसला तुगलकी है। मुस्लिम हमेशा से मंदिर के सामने कारोबार करते रहे हैं तो इस बार उन्हें क्यों रोका जा रहा है। माना जाता है कि षष्ठी महोत्सव के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आते हैं। इस दौरान कारोबार काफी फलता फूलता है।
ये भी पढ़ेंः सगाई में टच हो गई जूठी प्लेट तो वेटर की पटककर ले ली जान, झाड़ियों में फेंका शव
रिपोर्ट के मुताबिक कारोबारी मंदिर के सामने की पट्टी में अपनी स्टाल लगाते हैं। मुस्लिम वेंडर्स का कहना है कि पिछले साल से उनको अपनी स्टाल लगाने की परमिशन नहीं दी जा रही है। मुस्लिमों का कहना है कि समारोह में होने वाली आमदनी से कई गरीब परिवारों का चूल्हा जलता है। इस तरह का फैसला सरासर गलत है। मुस्लिम वेंडर्स ने हेल्थ मिनिस्टर के साथ जिले के इंचार्ज मंत्री गुंडू राव के इस्तीफे की मांग की है।