नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित की सुरक्षा में चूक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का ये मामला उनके मुंबई दौरे के दौरान आया। बताया जा रहा है कि उनके इस दौरे के दौरान एक शख्स घंटों शाह के आस-पास घूमता देखा गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार की रात को मुंबई आये थे।
अभी पढ़ें – T20 World Cup: नीदरलैंड ने किया टीम का ऐलान, जानें कौन होगा कप्तान
बताया जा रहा है कि ये शख्स खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए बताकर घण्टों घूमता रहा। शक होने के बाद मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुंबई पुलिस को इसकी दी जानकारी। पूछताछ के बाद मुबंई पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम हेमन्त पवार है। आरोपी महाराष्ट्र के धुले का रहने वाला है।
Mumbai Police arrested one Hemant Pawar- r/o Dhule, for impersonating PA of an MP from Andhra Pradesh & carrying an ID of MHA during HM Amit Shah's recent visit to Mumbai. He was also seen outside residences of Maharashtra CM & Dy CM. The man has been sent to 5-day Police custody
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 8, 2022
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: कौनसी टीम किस तरह कर सकती है फाइनल में क्वालिफाई, जानिए पूरा समीकरण
यही नहीं यही शख्स महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर भी ब्लेजर पहनकर घूमता दिखा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया। जहां से उसे 5 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
(Xanax)