---विज्ञापन---

प्रदेश

आतंकी याकूब की कब्र पर मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बीजेपी ने उद्धव से पूछा- कातिल का सम्मान क्यों ?

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने मुंबई ब्लास्ट के आतंकी याकूब मेमन की कब्र से लाइटिंग हटा दी है। मुंबई पुलिस ने यह कार्रवाई बीजेपी के आरोप के बाद की है। बीजेपी का आरोप है कि उद्धव सरकार के कार्यकाल में याकूब मेमन के कब्र के चारों ओर मार्बल और LED लाइट्स लगाई गईं। बीजेपी नेता […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Sep 8, 2022 11:46

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने मुंबई ब्लास्ट के आतंकी याकूब मेमन की कब्र से लाइटिंग हटा दी है। मुंबई पुलिस ने यह कार्रवाई बीजेपी के आरोप के बाद की है। बीजेपी का आरोप है कि उद्धव सरकार के कार्यकाल में याकूब मेमन के कब्र के चारों ओर मार्बल और LED लाइट्स लगाई गईं।

बीजेपी नेता नेता राम कदम ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी जारी करते हुए उद्धव सरकार पर हमला किया। महाराष्ट्र BJP विधायक राम कदम ने सवाल किया कि ‘पाकिस्तान के इशारे पर 1993 के बॉम्बे बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे के CM होने पर मजार में बदल गई। क्या यही है मुंबई के लिए उनका प्यार, देशभक्ति? उन्हें मुंबई की जनता से माफी मांगनी चाहिए।’

---विज्ञापन---

 

आपको बता दें कि 1993 मुंबई ब्लास्ट का दोषी याकूब मेमन को 2015 में फांसी की सजा दी गई थी। जिसके बाद उसे 30 जुलाई 2015 को दक्षिण मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था। याकूब इकलौता दोषी था जिसे फांसी की सजा दी गई थी। अब उसी याकूब की कब्र को मजार में तब्दील करने की कोशिश होने लगी। मार्बल स्टोन से बनी इस कब्र पर एलईडी बत्तियां लगाई गईं जो हमेशा जलती रहती थी और 24 घंटे इसकी पहरेदारी होती थी।

गौरतलब है कि 12 मार्च 1993 को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर मुंबई में सीरियल बम धमाके किए गए थे। इस धमाके में 257 लोगों की मौतें हो गई थी जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

First published on: Sep 08, 2022 11:46 AM

संबंधित खबरें