---विज्ञापन---

Bharat Jodo Yatra: “आदिवासी” तीर से राहुल ने साधा PM मोदी, RSS, BJP पर निशाना, लगाए ये आरोप

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में एंट्री के दूसरे दिन गुरुवार को आदिवासियों पर फोकस रही। वह आदिवासी जननायक टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर पहुंचे और टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद वह आदिवासी सभा पहुंचे जहां उनको आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा वाला जैकेट, टोपी […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 24, 2022 18:11
Share :

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में एंट्री के दूसरे दिन गुरुवार को आदिवासियों पर फोकस रही। वह आदिवासी जननायक टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर पहुंचे और टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद वह आदिवासी सभा पहुंचे जहां उनको आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा वाला जैकेट, टोपी पहनाई, तीर धनुष भी दिया गया।

राहुल गांधी ने आदिवासी सभा को संबोधन जय जोहार के नारे से करते हुए कहा कि टंट्या मामा व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक सोच एक विचारधारा हैं। इसी सोच और विचारधारा के कारण आज मैं यहां आया हूं, टंट्या मामा निडरता, संघर्ष , क्रांतिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। आदिवासी इस देश के असली मालिक हैं, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों को वनवासी कहा, इसके पीछे उनकी दूसरी सोच है। इसके लिए बीजेपी आदिवासियों से माफी मांगे।

---विज्ञापन---

RSS की विचारधारा पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि टंट्या मामा को फांसी पर अंग्रेजों ने चढ़ाया और RSS की विचारधारा ने अंग्रेजों की मदद की, ये दुनिया, पूरा हिंदुस्तान जानता है , जबकि कांग्रेस ने अंग्रेजों को भगाया और RSS अंग्रेजों के साथ खड़ी थी‌।

‘वनवासी’ शब्द कहने पर BJP आदिवासियों से मांगें माफी

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में नया शब्द प्रयोग किया वनवासी, जबकि आदिवासी के पीछे सोच ये हैं कि आप देश के पहले मालिक हो, आपका जल, जंगल, जमीन पर हक है, लेकिन आपको और आपके बच्चों को और अधिकार मिलना चाहिए , जबकि वनवासी मतलब सिर्फ जंगल और वन तक सीमित रखना, वन के बाहर आपका कोई अधिकार नहीं, बीजेपी जंगल उद्योगपति को दे रही है, जंगल काटे जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

अगर आपका बेटी डॉक्टर-इंजीनियर बनना चाहे तो उसकी पूरी मदद मिलनी चाहिए। क्योंकि आप उसके हकदार हो। सबसे पहले आपका काम होना चाहिए। मतलब जंगल तो आपका है, लेकिन जंगल के बाहर भी अधिकार मिलना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि जब बीजेपी की सरकारें स्कूल और कॉलेज को प्रायवेटाइज कर देती है। उद्वोगपतियों के हवाले कर देती हैं तो आपके बच्चे शिक्षा नहीं पा पाते। आपके परिवारों को जब अस्पताल की जरूरत होती है तो वहां नहीं जा पाते।

बीजेपी पब्लिक सेक्टर को बंद करती है। रेलवे, बीएचईएल को प्रायवेटाइज करने का काम करती है तो सीधा आदिवासियों को चोट बांटती है।सबसे पहले BJP वनवासी शब्द के लिए माफी मांगे। वनवासी शब्द आपको खत्म करने का और आदिवासी आपको हिंदुस्तान का असली मालिक बनाने का शब्द है।

एमपी में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार

राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो आपको आपके हक देंगे। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मध्यप्रदेश में हो रहे हैं। ऐसा प्रदेश हमें नहीं चाहिए, हमें आदिवासियों को इज्जत और रक्षा देने वाला प्रदेश चाहिए।

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज दूसरे दिन खंडवा के बोरगांव से शुरू हुई, राहुल गांधी के साथ यात्रा में पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा और पति राबर्ट वाड्रा भी रहे। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता भी राहुल गांधी के साथ चलते रहे।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 24, 2022 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें