---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

कौन है सोनम रघुवंशी? जिस पर पति राजा की हत्या का इल्जाम, पति-भाई ठहरा रहे बेगुनाह

Sonam Raghuwanshi: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी सोनम समेत तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के लिए किलर हायर किए गए थे। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी पर अपने पति की हत्या के लिए हत्या आरोपियों के एक समूह को किराए पर देने का आरोप है। सोनम के पिता ने जांच की कड़ी आलोचना की है।

Author Written By: Aditya Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jun 9, 2025 12:08
Sonam Raghuvanshi , raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi Missing Case, Indore Couple,  Shillong, bangladesh, honeymoon, kidnapped, police investigation
सोनम और राजा रघुवंशी। (File Photo)

Sonam Raghuwanshi Latest Update: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पत्नी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के तीन हमलावरों को भी पकड़ लिया गया है। सोनम ने पुलिस के सामने खुद को आत्मसमर्पण भी कर दिया। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी पर अपने पति की हत्या के लिए हत्या आरोपियों के एक समूह को किराए पर देने का आरोप है। बता दें कि यह जोड़ा मध्य प्रदेश में अपनी शादी के कुछ ही दिनों बाद 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गया था। बता दें कि मेघालय के सीएम कोनरॉड संगमा ने यह घोषणा कि है कि एक हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस का अभियान अभी भी जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोनम को वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर एक ढाबे के पास पाया गया।

कौन है सोनम रघुवंशी?

मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी अपने पति के साथ मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हो गई थीं। बाद में राजा का शव चेरापूंजी के पास एक खाई में मिला था। इसके बाद से सोनम का कहीं पता नहीं चल रहा था। सोमवार सुबह लापता सोनम की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक वन स्टॉप सेंटर में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और काले रंग की ट्रैक पैंट पहन रखी है और काफी चिन्तित नजर आ रही हैं।

---विज्ञापन---

 

ढाबे मालिक ने क्या कहा?

बता दें कि सोनम वाराणसी से करीब 40 किलोमीटर दूर नंदगंज में एक ढाबे के पास मिली। ढाबा मालिक के मुताबिक, सोनम ने उसका मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए कहा और अपने घर पर किसी को फोन किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और एक टीम ढाबे पर पहुंची। मालिक ने कहा कि जब वह ढाबे पर आई तो वह परेशान दिख रही थी।

ये भी पढ़ेंः ‘रात 1 बजे आकर मुझसे फोन मांगा…’, सोनम की सरेंडर वाली कहानी ढाबा संचालक की जुबानी

सोनम के पिता ने क्या कहा?

इस बीच सोनम के पिता देवी सिंह ने जांच की कड़ी आलोचना की है। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेघालय के सीएम इस मामले में झूठ बोल रहे हैं। उनके खिलाफ भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। मुझे यकीन है कि सीएम भी झूठ बोल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जल्द से जल्द सीबीआई को वहां भेजना चाहिए। उन्होंने आगे ये भी कहा कि सोनम ने भाई गोविंद को फोन किया, जिसने मुझे बताया कि सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली है। मेरी सरकार से अपील है कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। उन्होंने कोई जांच नहीं की।

 

हत्या में मेघालय पुलिस का भी हाथ

उन्होंने यह भी कहा कि मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि राजा रघुवंशी की हत्या में मेघालय पुलिस मिली हुई है। मैंने राजा रघुवंशी के परिवार से बात नहीं की है। सोनम और राजा शादी से पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे। यह एक अरेंज मैरिज थी। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। केवल मेरे बेटे गोविंद ने रात 2 बजे के आसपास सोनम से बात की। सोनम खुद ही गाजीपुर के ढाबे पर पहुंची थी। मेघालय पुलिस इस मामले में सोनम को फंसाने की कोशिश कर रही है। अगर सीबीआई जांच हुई तो मेघालय के पुलिस स्टेशन के अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे।

ये भी पढ़ेंः सोनम को देने होंगे इन 5 सवालों के जवाब, पति राजा रघुवंशी का हत्यारा मान रही मेघालय पुलिस

सीएम कोनरॉड संगमा ने क्या कहा?

बता दें कि एक्स पर एक पोस्ट में सीएम कोनरॉड संगमा ने लिखा है कि राजा हत्या मामले में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इसके साथ ही एमपी के तीन हमलावरों को भी पकड़ लिया गया है। सोमन रघुवंशी ने खुद को आत्पमसमर्पण कर दिया है। एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का अभियान जारी रहेगा।

 

 

 

First published on: Jun 09, 2025 12:08 PM

संबंधित खबरें