---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

राष्ट्रपति भवन में आज किसकी शादी? कैसे मिली परमिशन, पहले भी हो चुकी है शादी

Poonam Gupta Getting Married At Rashtrapati Bhavan: आइए जान लेते हैं कौन है वो दुल्हन जिसकी शादी हमेशा रखी जाएगी याद और कैसे मिली परमिशन।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 12, 2025 18:59
Poonam Gupta Getting Married At Rashtrapati Bhavan
Poonam Gupta Getting Married At Rashtrapati Bhavan

Poonam Gupta Getting Married At Rashtrapati Bhavan: वेलेंटाइन डे वीक पर यानी 12 फरवरी को द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की सुरक्षा में तैनात पीएसओ की शादी है। ये शादी  राष्ट्रपति भवन में हो रही है, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि ये ऐतिहासिक शादी है और राष्ट्रपति भवन में  पहली बार किसी की शादी हो रही है। लेकिन ऐसा नहीं है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इसका खंडन किया है।

सरकार के प्रचार-प्रसार का जिम्मा उठाने वाली नोडल एजेंसी पीआईबी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी की शादी होने वाली सभी खबरें झूठी हैं। राष्ट्रपति भवन में पहले भी कई बार शहनाई बज चुकी हैं और इसी कड़ी में राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पीएसओ पूनम गुप्ता की शादी है।

---विज्ञापन---

कौन है दुल्हन जिसकी राष्ट्रपति भवन से उठेगी डोली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात पीएसओ पूनम गुप्ता दुल्हन बनने वाली हैं। जिनकी शादी सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश सिंह के साथ होने वाली है। बताया जा रहा है कि पूनम गुप्ता CRPF की सहायक महिला कमांडो हैं और वो राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। जिनसे वो शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं वो भी CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट हैं।

यह भी पढ़ें: हीरोइन बनते ही महाकुंभ गर्ल मोनालिसा कितनी चेंज, जानें वायरल वीडियो का सच

कैसे मिली राष्ट्रपति भवन में शादी की परमिशन

अब सवाल ये उठता है कि आखिर पुनम गुप्ता तो राष्ट्रपति भवन में शादी की परमिशन कैसे मिली। जान लें कि उनकी शादी राष्ट्रपति भवन में स्थित मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में है। दरअसल पुनम ने अपनी शादी की इच्छा को राष्ट्रपति के सामने रखा और कहा कि वो राष्ट्रपति भवन में शादी करना चाहती हैं। उन्होंने इसके लिए खास रिक्वेस्ट की थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने पूनम के काम, प्रोफेशनलिज्म और उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

राष्ट्रपति भवन में आने से पहले कहां तैनात थीं पूनम

मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता ने मैथमेटिक्स और इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री ली है। वहीं उन्होंने ग्वालियर यूनिवर्सिटी से बी.एड किया। वो UPSC CRPF में 81 वीं रैंक की जवान रही हैं। राष्ट्रपति भवन में तैनीती से पहले पूनम गुप्ता ने बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके में काम किया है। वहीं उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर महिला टुकड़ी की अगुवाई भी की है।

यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार की छोटी बहू टीना अंबानी कितनी अमीर? एंटीलिया से कम नहीं 80 की दशक की एक्ट्रेस का घर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 12, 2025 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें