Poonam Gupta Getting Married At Rashtrapati Bhavan: वेलेंटाइन डे वीक पर यानी 12 फरवरी को द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की सुरक्षा में तैनात पीएसओ की शादी है। ये शादी राष्ट्रपति भवन में हो रही है, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि ये ऐतिहासिक शादी है और राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी की शादी हो रही है। लेकिन ऐसा नहीं है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इसका खंडन किया है।
सरकार के प्रचार-प्रसार का जिम्मा उठाने वाली नोडल एजेंसी पीआईबी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी की शादी होने वाली सभी खबरें झूठी हैं। राष्ट्रपति भवन में पहले भी कई बार शहनाई बज चुकी हैं और इसी कड़ी में राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पीएसओ पूनम गुप्ता की शादी है।
It is being claimed in news reports that for the first time in history, Rashtrapati Bhavan will be hosting a wedding. #PIBFactCheck
▶️This claim is Fake
---विज्ञापन---▶️President’s Estate has been the venue of several weddings since its inception. pic.twitter.com/nE4ZJ5CYMo
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 12, 2025
कौन है दुल्हन जिसकी राष्ट्रपति भवन से उठेगी डोली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात पीएसओ पूनम गुप्ता दुल्हन बनने वाली हैं। जिनकी शादी सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश सिंह के साथ होने वाली है। बताया जा रहा है कि पूनम गुप्ता CRPF की सहायक महिला कमांडो हैं और वो राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। जिनसे वो शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं वो भी CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट हैं।
President Murmu grants permission to CRPF Assistant Commandant Poonam Gupta to get married inside the Rashtrapati Bhavan.#History
First of its kind event happening inside Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/lzgYz5ZqQ7— Arvind | अरविन्द | ಅರವಿಂದ (@karvind22) February 12, 2025
यह भी पढ़ें: हीरोइन बनते ही महाकुंभ गर्ल मोनालिसा कितनी चेंज, जानें वायरल वीडियो का सच
कैसे मिली राष्ट्रपति भवन में शादी की परमिशन
अब सवाल ये उठता है कि आखिर पुनम गुप्ता तो राष्ट्रपति भवन में शादी की परमिशन कैसे मिली। जान लें कि उनकी शादी राष्ट्रपति भवन में स्थित मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में है। दरअसल पुनम ने अपनी शादी की इच्छा को राष्ट्रपति के सामने रखा और कहा कि वो राष्ट्रपति भवन में शादी करना चाहती हैं। उन्होंने इसके लिए खास रिक्वेस्ट की थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने पूनम के काम, प्रोफेशनलिज्म और उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
CRPF Assistant Commandant Poonam Gupta is set to make history today, February 12, 2025, by becoming the first person to marry at Rashtrapati Bhavan, the official residence of the President of India in New Delhi. President Droupadi Murmu granted special permission for the wedding,… pic.twitter.com/3sgvEpFCnJ
— 𝕏 (@XcuseeMePlease) February 12, 2025
राष्ट्रपति भवन में आने से पहले कहां तैनात थीं पूनम
मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता ने मैथमेटिक्स और इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री ली है। वहीं उन्होंने ग्वालियर यूनिवर्सिटी से बी.एड किया। वो UPSC CRPF में 81 वीं रैंक की जवान रही हैं। राष्ट्रपति भवन में तैनीती से पहले पूनम गुप्ता ने बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके में काम किया है। वहीं उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर महिला टुकड़ी की अगुवाई भी की है।
यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार की छोटी बहू टीना अंबानी कितनी अमीर? एंटीलिया से कम नहीं 80 की दशक की एक्ट्रेस का घर