---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Prayagraj Maha kumbh की सड़कें MP तक जाम, CM मोहन यादव की श्रद्धालुओं से खास अपील

CM Mohan Yadav Appeal: माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे शहर महाजाम की चपेट में आ गया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 10, 2025 13:10
CM Mohan Yadav Appeal
CM Mohan Yadav Appeal

CM Mohan Yadav Appeal: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। खासकर मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद यूपी प्रशासन ने अलर्ट मोड में काम करना शुरू कर दिया है। प्रयागराज महाकुंभ में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन पवित्र स्नान के लिए देशभर के लोग लगातार प्रयागराज जा रहे हैं। वहीं, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे जिलों की सड़कों पर घंटों जाम की स्थिति बनी है। जाम के चलते रीवा, कटनी, सतना, सिवनी जिलों में प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है।

सीएम मोहन यादव की अपील

सीएम मोहन ने जाम में फंसे लोगों को खान-पान रुकने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के जो सटे हुए इलाके हैं, खासकर रेवांचल, यहां हर तरफ लगातार पूरे देश के बाकी राज्यों से लोगों का आवागमन हो रहा है। इसलिए कुंभ प्रशासन की ओर से हमसे संपर्क किया गया और हम भी उनके संपर्क में हैं। अभी आप कृपया करके एक या दो दिन इस मार्ग से आगे न बढ़ें।

---विज्ञापन---

क्योंकि ये आगे मेले की व्यवस्थाओं में भी चुनौती आ रही है। जिस तरह का सैलाब उमड़ा है, ये हमारे लिए सौभाग्य की बात तो है, लेकिन हमारे लिए व्यवस्थाओं के अंदर थोड़ी मदद की बात भी है। हमारे राज्य के अंदर जहां पर भी जाम की स्थिति है, जहां यात्री हैं, वहां पर हमने पर्याप्त भोजन, पानी और आराम की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं और सामाजिक संस्थाएं भी अपने-अपने स्तर पर इस काम में लगी हुई हैं।

मैं एक बार फिर लोगों से निवेदन कर रहा हूं, विनम्रता से मेरी बात पर भी ध्यान दें और आगे जाने के मार्गों को भी देखते हुए जाएं। रास्ता खाली हो तो ज़रूर आगे बढ़ें, लेकिन अगर कठिनाई हो रही है तो रुककर समय का इंतज़ार करें।

प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव

आपको बता दें, रीवा से प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव बना हुआ है। हालात यह हैं कि रुक-रुक कर करीब 16 किमी का लंबा जाम लग रहा है। दूर-दूर से आए तीर्थयात्री वाहनों में फंसे हुए हैं। चाकघाट से सोहागी घाटी गढ़ तक भीड़ जमा हो गई है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम जाम हटाने के लिए जुटी है।

इधर, सिवनी जिले के छपारा क्षेत्र के नेशनल हाइवे 44 पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। जहां प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया। बता दें, इस लंबे जाम में हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं। वहीं, इस दौरान जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी नजर आईं, जिन्हें श्रद्धालुओं के द्वारा यहां से लोगों से निवेदन कर निकलाते हुए देखा गया। इधर, सतना से प्रयागराज जा रहे लोगों के वाहनों की संख्या को कंट्रोल करने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बहन की शादी में डांस करते समय युवती की मौत, अचानक मुंह के बल गिरी; विदिशा का डराने वाला वीडियो वायरल

First published on: Feb 10, 2025 01:10 PM

संबंधित खबरें