Toll Tax: मध्य प्रदेश के 10 हाइवे पर कल से टोल टैक्स महंगा होने वाला है। मध्य प्रदेश रोड डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआरडीसी) ने टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है, जिसके साथ इंदौर और ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश की 10 सड़कों पर जाना महंगा हो जाएगा। टोल टैक्स में हुए इन बदलावों को 31 मार्च की रात 12 बजे से प्रभावी कर दिया जाएगा।
102 सड़कों पर टोल टैक्स बढ़ाने का था प्रस्ताव
रिपोर्ट्स की मानें तो लोक निर्माण विभाग ने 102 सड़कों पर टोल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। टोल टैक्स बढ़ाने की वजह थोक मूल्य सूचकांक बताया गया है। हालांकि एमपीआरडीसी ने 102 की बजाए सिर्फ 10 हाइवे पर टोल टैक्स में इजाफा करने पर सहमति जताई है। इसमें इंदौर और ग्वालियर का रूट भी शामिल है। भोपाल से इंदौर जाने के लिए अब लोगों को 10 रुपए ज्यादा का भुगतान करना होगा। तो वहीं ग्वालियर जाने के लिए 17 रुपए का अतिरिक्त टोल जमा करना पड़ेगा।
#HighwayTrivia: National Highways form a robust network across our nation, but do you know which colour-coded milestone indicates a National Highway?
Share your answer in the comments section below!#NHAI #BuildingANation pic.twitter.com/9rrxKODBIF---विज्ञापन---— NHAI (@NHAI_Official) March 29, 2024
नेशनल हाइवे पर बढ़ा टोल टैक्स
एमपीआरडीसी द्वारा बढ़ाए गए टोल टैक्स में मध्य प्रदेश के 4 नेशनल हाइवे भी शामिल हैं। इस लिस्ट में ग्वालियर-भिंड एमपी-यूपी बॉर्डर, रीवा से एमपी-यूपी बॉर्डर, मनगंवा से एमपी-यूपी बॉर्डर और ब्यावरा एमपी-राजस्थान बॉर्डर का नाम मौजूद हैं। इन राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने के लिए 1 अप्रैल से लोगों को ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा।
राज्यमार्ग भी हुए महंगे
10 हाइवे की फेहरिस्त में मध्य प्रदेश के स्टेट हाइवे भी मौजूद हैं। ऐसे में मटकुली-तामिया-छिंदवाड़ा मार्ग, जावरा-नयागांव मार्ग, चांदपुर-अलीराजपुर मार्ग, मंदसौर-सीतामऊ मार्ग और भोपाल-देवास-लेबड़-मानपुर मार्ग का नाम शामिल है।