Srashti Raghuvanshi against FIR After apologise: राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी पर इंस्टाग्राम की एक पोस्ट को लेकर असम पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस पोस्ट में सृष्टि ने दावा किया था कि सोनम ने उसके भाई राजा की ‘नरबलि’ दी थी। सृष्टि रघुवंशी के भाई विपिन के मुताबिक, इस मामले में सृष्टि रघुवंशी को 15 दिन पहले असम पुलिस ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, क्योंकि पुलिस को शक था कि वह कुछ जानती है। हालांकि, सृष्टि ने माफीनामा दे दिया और अब उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: On Assam police summoning Raja Raghuvanshi’s sister, Srashti Raghuvanshi, his brother, Vipin Raghuvanshi, says, “They asked to apologise, so we apologised. The police asked Srashti to provide them with all the evidence she had and apologise… The… pic.twitter.com/KKBwrjT3NX
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 3, 2025
इसके बाद भी राजा की बहन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अब गुवाहाटी पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था। सामने आई पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की श्रेणी का माना है। जानें, सृष्टि रघुवंशी की किस पोस्ट के कारण दर्ज हुआ 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस ?
View this post on Instagram
क्या लिखा था सृष्टि की पोस्ट में
सृष्टि रघुवंशी ने अपने एक वीडियो में दावा किया था कि उनके भाई राजा रघुवंशी को एक नरबली के तहत असम में मारा गया था। हालांकि इस सिलसिले में विपिन ने बुधवार को कुछ नहीं कहा पर गुरुवार को उन्होंने कहा कि राजा को मारकर सोनम ने उसकी बलि दी है और अपनी इच्छा पूरी की है। इस मामले में कामख्या मंदिर के पंडित सरू डोलाई हिमाद्री ने नरबली के आरोपों को नकारा और कहा कि इस तरह के आरोपों से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।
नरबली है तो सबूत दीजिए
विपिन ने बताया कि उसकी बहन सृष्टि को कुछ दिन पहले असम पुलिस की ओर से एक नोटिस आया था, जिसमें साफ़ साफ लिखा था की अगर नरबली को लेकर सबूत हैं तो बताइए नहीं तो माफ़ी मांगिये, तब मेरी बहन ने माफ़ी भी मांग ली थी। माफी के बावजूद सृष्टि की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए असम पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अब उन्हें गुवाहाटी पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब के लिए बुलाया है। मालूम हो कि शिलांग पुलिस की SIT इन दिनों इंदौर में रह कर राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच रही है।