sonam Raghuvanshi honeymoon case latest update: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब परिवार ने न्याय की लड़ाई को और तेज कर दिया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इस मामले में आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए सीधे सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की टीम हायर कर ली है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सोनम और उसके साथियों ने सोची-समझी साजिश के तहत राजा की हत्या की है, जिसे वह नरबलि जैसा कृत्य मानते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाली सृष्टि को असम पुलिस से नोटिस मिला था, क्योंकि पुलिस को शक था कि वह कुछ जानती है। हालांकि, सृष्टि ने माफीनामा दे दिया और अब उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: On Assam police summoning Raja Raghuvanshi’s sister, Srashti Raghuvanshi, his brother, Vipin Raghuvanshi, says, “They asked to apologise, so we apologised. The police asked Srashti to provide them with all the evidence she had and apologise… The… pic.twitter.com/KKBwrjT3NX
— ANI (@ANI) July 3, 2025
---विज्ञापन---
विपिन रघुवंशी ने न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से बातचीत में बताया कि जिस तरह से राजा की हत्या की गई, वह कोई सामान्य वारदात नहीं थी। गला रेतकर हत्या की गई, जो नरबलि जैसा प्रतीक है। उनका दावा है कि सोनम ने पूरी प्लानिंग के साथ राजा को मारा और इसमें कहीं न कहीं कानूनी सलाह लेने वाले अनुभवी लोग शामिल थे, जिन्होंने उसे सिखाया कि क्या करना है और कैसे।
सोनम को बचाने की हो रही कोशिश
विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शुरुआत में गोविंद ने खुद माना था कि सोनम से गलती हुई है और उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अब उसने अपना रवैया बदल लिया है। अब गोविंद सोनम के लिए वकील कर रहा है, जेल में मिलने की कोशिश कर रहा है और अपने पुराने बयानों से मुकर गया है।विपिन का कहना है कि गोविंद ने उनके परिवार के साथ भावनात्मक रूप से झूठा नाटक किया और अब सोनम को बचाने में जुट गया है।
सोनम के पास हैं कई राज – नार्को टेस्ट की तैयारी
विपिन रघुवंशी ने यह भी कहा कि सोनम के पास ऐसे कई राज हो सकते हैं जो अभी तक पुलिस के सामने नहीं आए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि सोनम को कोई गहरी साजिश रचने वाला निर्देश दे रहा था, और वही उसे कानूनी तरीके सिखा रहा था। इसीलिए, परिवार अब हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सोनम का नार्को टेस्ट करवाने की मांग करेगा, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
“अब हर हाल में दिलाएंगे सजा” – विपिन रघुवंशी
विपिन का कहना है कि वह और उनका परिवार अब पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के अनुभवी वकीलों को हायर कर लिया है और अब कानूनी तरीके से हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगे। उनका एक ही लक्ष्य है – सोनम और बाकी आरोपियों को फांसी जैसी सख्त सजा दिलवाना।