Sidhi: सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। जबकि उस पर एनएसए भी लगाया गया है। वहीं आरोपी को देर रात गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इस मामले पर मध्य प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है।
आरोपी के घर पर हुई अतिक्रमण की कार्रवाई
सीधी में आरोपी के घर पर अतिक्रमण की कार्रवाई हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीम उसके घर पहुंची और अतिक्रमण वाले हिस्से पर जेसीबी चलाई गई। इस दौरान आरोपी की मां और चाची बेहोश हो गईं, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 400 फीट में अतिक्रमण किया गया था। ऐसे में इतना घर गिरा दिया गया। मकान तोड़ते समय एक जेसीबी खराब हो गई, जिसके बाद दूसरी जेसीबी बुलाकर उसे फिर से तोड़ा गया।
अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई: सीएम शिवराज
वहीं आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मामले में आरोपी पर ‘एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो मामाजी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे। मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना।’ बता दें कि कल ही सीएम शिवराज ने मामले में कार्रवाई के निर्देश जारी किया गया था।
वीडी शर्मा ने बनाई समिति
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक चार सदस्यीय समिति बनाई है। जिसमें विधायक शरद कोल, अमर सिंह और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह को भी शामिल किया गया है। इन सभी को इस मामले की जानकारी और जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वीडी शर्मा ने ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगासीधी मामले में बीजेपी ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया समिति जांच रिपोर्ट संगठन को देगी।
राहुल प्रियंका ने भी किया ट्वीट
वहीं इस मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी मामले में ट्वीट करके शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। इसके अलावा कमलनाथ और अन्य दूसरे नेताओं ने भी सरकार पर हमला बोला है।