Shivpuri Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मायापुर इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां लुटेरों ने दंपती समेत 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। तीनों की हत्या बेरहमी से की गई है। राउटोरा गांव में बीती रात को वारदात हुई। पुलिस ने मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दंपती के शव उनके घर में मिले। पड़ोस की महिला भी सोमवार सुबह अपने घर में मृत मिली। पति का शव फंदे पर लटका था। जबकि महिला के सिर पर चोटों के निशान मिले हैं। पड़ोस की महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है।
यह भी पढ़ें:कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामलों में 50 फीसदी कमी; इस साल कितने केस आए सामने?
दंपती की पहचान सीताराम लोधी (75 वर्षीय) और मुन्नी बाई लोधी (70 वर्षीय) के तौर पर हुई है। वहीं, पड़ोसी महिला की पहचान 65 वर्षीय सूरज बाई के तौर पर हुई है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी अमन सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है। फॉरेंसिक टीमों ने सबूत जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस लूट के एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक घर का सामान बिखरा मिला है। अंदेशा है कि लुटेरों ने हत्या की हो। पड़ोसियों के अनुसार मृतक दंपती की किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं था।
नाती ने देखे नाना-नानी के शव
सोमवार सुबह सीताराम का नाती घर पहुंचा था। लेकिन अंदर का नजारा देख दंग रह गया। उसने देखा कि नाना का शव लटका हुआ है। खून से लथपथ नानी का शव नीचे गिरा है। जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद पता लगा कि पड़ोस में भी एक महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की। मध्य प्रदेश पुलिस का दावा है कि वारदात का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मेरठ में दोस्त ही निकला हत्यारा, न्यूड फोटो चुराकर गर्लफ्रेंड को करता था ब्लैकमेल; ऐसे खुला राज