Shivpuri, Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Assembly Elections Result 2023 : मध्य प्रदेश की शिवपुरी विधानसभा सीट पर देवेंद्र कुमार ‘जैन’ को 43030 वोटों के साथ बड़ी जीत मिली है। सुबह से ही शिवपुरी विधानसभा पर एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। यह खास सीट है क्योंकि पिछले 30 साल से पिछोर विधानसभा सीट से चुनाव जीत रहे केपी सिंह हैं को कांग्रेस ने पिछोर विधानसभा सीट की बजाय शिवपुरी से टिकट दिया। वहीं भाजपा ने भी इस बार पार्टी की सीनियर लीडर यशोधरा राजे सिंधिया की बजाय देवेन्द्र जैन को टिकट दिया है। कहा जा रहा था कि यशोधरा राजे सिंधिया अपने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ रही हैं।
भाजपा का गढ़ मानी जाती है शिवपुरी
बता दें कि शिवपुरी विधानसभा सीट, भाजपा का गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर पिछले चार बार से बीजेपी लगातार चुनाव जीतती रही है। यशोधरा राजे साल 1998, 2003, 2013 और 2018 में विधायक चुनी जा चुकी हैं। यह सीट बीजेपी का किला मानी जाती है। साल 1990 से यहां बीजेपी के उम्मीदवार जीतते आ रहे हैं। हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के केपी सिंह बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ था रोष
तीन दशक के राजनीतिक करियर के बावजूद, यशोधरा राजे सिंधिया को मणिखेड़ा पेयजल परियोजना और सीवर परियोजना के पूरा नहीं होने के कारण मतदाताओं के बीच असंतोष का सामना करना पड़ा। एक यह भी वजह है कि भाजपा ने देवेन्द्र जैन को यहां से टिकट दिया। बहरहाल, यह फैसला कितना उचित रहता है यह कुछ देर के बाद ही साफ हो पाएगा।
Edited By
Edited By
Edited By