---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP में फिर सामने आया नया घोटाला, एक पंचायत ने 10 गुना रेट में खरीदीं 2500 ईंटें

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बार फिर घोटाला सामने आया है। इस बार ड्राई फ्रूट नहीं बल्कि ईंटों में घोटाला हुआ है। भाटिया पंचायत ने 50 रुपये के हिसाब से 2500 ईंटे खरीदीं हैं। यह सामान्य से 10 गुना ज्यादा रेट है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 30, 2025 19:09
मप्र के शहडोल में ईंटों का हुआ घोटाला

मध्य प्रदेश घोटाला के चलते फिर एक बार चर्चा में है। ड्राई फ्रूट और फोटो कॉपी के बाद अब मप्र के शहडोल में ईंटों का घोटाला हुआ है। शहडोल जिले की बुधार ब्लॉक की भाटिया ग्राम पंचायत ने 50 रुपये के हिसाब से 2500 ईंटे खरीदीं हैं। इसके लिए पंचायत ने 1.25 लाख रुपये का बिल पास किया है। यह रेट सामान्य से 10 गुना ज्यादा है। मामले में एक्शन लेते हुए शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने अधिकारियों को रोजाना 10-12 पंचायतों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये बिल लापरवाही से तो नहीं भेजे गए हैं या जानबूझकर की गई धोखाधड़ी से।

पहले भी आए घोटाले

शहडोल में यह कोई पहला घोटाला नहीं है। इससे पहले भी शहडोल जनपद के कई बिल सामने आए। जिनसें प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। कुछ हफ्ते पहले ही कुदरी ग्राम पंचायत से 2 पन्नों की फोटोकॉपी के लिए 4,000 रुपये जारी हुए थे। जुलाई में, भदवाही गांव में एक घंटे के जल गंगा संवर्धन अभियान में 14 किलो मेवे, 30 किलो नमकीन और 9 किलो फल का बिल पास हुआ था। इन दोनों बिलों से पूरे देश में शहडोल का नाम चर्चा में आया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 24 लीटर पेंट कराने में लगाए गए 658 कर्मचारी, वायरल हुए स्कूलों के ये बिल

किराने की दुकान भी निकली थी फर्जी

जल गंगा संवर्धन अभियान के ड्राईफ्रूट का बिल जिस दुकान से जारी हुआ था, वह हकीकत में एक गुमटी थी। जांच में उस दुकान से ड्राईफ्रूट नहीं मिले। उसके पास जीएसटी नंबर या बिल बुक तक नहीं थी। इसके अलावा पंचायत में घी और फलों का बिल उस दुकान से आया जहां असल में रेत, बजरी और ईंटे मिलती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: MP News: शहडोल में 7 महीने में 461 पुलिसकर्मियों को मिली जन्मदिन पर स्पेशल छुट्टी, जानिए क्यों और कैसे

First published on: Aug 30, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.