BJP MP Janardan Mishra clean Toilet With Hands: मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार से टॉयलेट की सफाई को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद जनार्दन मिश्रा अपने हाथों से टॉयलेट साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की सांसद जनार्दन मिश्रा ने सार्वजनिक तौर पर किसी टॉयलेट की सफाई की हो, उन्होंने इसके पहले भी टॉयलेट की सफाई कर खबरों की सुर्खियां बटोरी हैं।
भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा हाथों से टॉयलेट साफ करने की वजह से चर्चा में हैं। घटना मंगलवार की है, जब सांसद जनार्दन देवतालाब विधानसभा अंतर्गत सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा में भ्रमण में थे..यहां टॉयलेट गए तो वहां काफी गंदगी दिखी। इस पर सांसद खुद सफाई में जुट गए। pic.twitter.com/mf2HuDICX6
---विज्ञापन---— Subhash Mishra (@Subhashmishra86) July 10, 2024
झाड़ू से साफ किया टॉयलेट
जानकारी के अनुसार, सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा के देवतालाब क्षेत्र के सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा ग्राम में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान वह गांव के एक टॉयलेट को इस्लेमाल करने के लिए गए। यहां सफाई पसंद सांसद को गंदगी से भरे टॉयलेट की हालत देखी नहीं गई और वह काम पर लग गए। सांसद ने वहीं सबके सामने ही टॉयलेट की सफाई शुरू कर दी है। सांसद ने ब्रश और दस्ताने न होने पर झाड़ू और पानी के साथ की गंदे टॉयलेट सीट की सफाई की। वहीं कई लोग खड़े होकर उन्हें टॉयलेट साफ करते हुए दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: MP: किसानों की MSP के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान, 36 प्रतिशत बढ़ा विभाग का बजट
पहले भी कर चुके हैं टॉयलेट की सफाई
वैसे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के लिए टॉयलेट की सफाई करना कोई नई बात नहीं है। साल 2014 से लेकर 2024 तक सांसद जनार्दन मिश्रा लगातार तीसरी बार रीवा से सांसद चुने गए हैं। सांसद जनार्दन मिश्रा इस सफाई कार्य को अपना सिद्धांत बताते है और जनता को भी इसके लिए जागरूक करते हैं। टॉयलेट साफ करने के अलावा सांसद को कई बाद लोगों के घरों से कचड़ा मांगते हुए और गावों के बच्चों को नहलाते और पढ़ाते हुए भी देखा गया है।