---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

प्यार राज से तो शादी राजा के साथ करने के लिए क्यों तैयार हुई थी सोनम? पहले ही दी थी ये धमकी

राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के लिए पति की हत्या करवाई। आखिर जब वह राज से प्यार करती थी तो राजा से शादी की ही क्यों?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jun 11, 2025 18:54
सोनम के साथ राज कुशवाहा और राजा की मां के गले मिल रोता गोविंद (फोटो सोर्स- ANI/सोशल मीडिया)

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम पर लगा है। अब तक की जांच में जो सामने आया है, उसके अनुसार सोनम ने भाड़े के गुंडों को बुलाकर अपने पति की हत्या करवाई और फिर शव को खाई में फेंक दिया था। इसके पीछे की वजह सोनम और राज कुशवाहा के बीच संबंध माना जा रहा है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब सोनम राज से प्यार करती थी, तो उसने राजा से शादी क्यों की?

इस हत्याकांड में सोनम सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो साजिश रचने और हत्या करने में शामिल रहे हैं। एक आरोपी ललितपुर का रहने वाला है, जिसका नाम आकाश राजपूत बताया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आकाश ने खुलासा किया कि राज से प्यार करने के बावजूद सोनम राजा से शादी करने को मजबूर हुई। इसके पीछे कारण सोनम के पिता का स्वास्थ्य बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

राज से प्यार करती थी लेकिन…

आकाश ने बताया कि सोनम राजा से शादी नहीं करना चाहती थी। वह राज से प्यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी लेकिन पिता ने उसके लिए राजा को पसंद कर लिया था। सोनम को यह डर था कि अगर वह पिता की मर्जी के खिलाफ जाएगी तो उन्हें हार्ट अटैक आ सकता है और उनकी जान भी जा सकती है। खुद सोनम के पिता, देवी सिंह ने बताया था कि उन्हें दिल की बीमारी है और उनका इलाज चल रहा है।

मां को दी थी धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम राज से शादी करना चाहती थी और इस बारे में उसने अपनी मां से बात भी की थी, लेकिन मां इसके लिए तैयार नहीं हुईं। इसके पीछे की वजह दोनों की अलग-अलग जाति बताई जा रही है। जब सोनम की मां ने इस रिश्ते से मुंह मोड़ लिया और राजा के साथ रिश्ता तय कर दिया, तो सोनम भड़क गई थी और उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने कहा था कि देखना, मैं उस व्यक्ति (राजा रघुवंशी) के साथ क्या करती हूं। इसका अंजाम सबको भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : ट्रोलर्स पर पलटवार करने वालीं सृष्टि रघुवंशी कौन हैं? सोनम से क्या रिश्ता, रोते-रोते बनाया नया वीडियो

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि राजा की हत्या की योजना इंदौर में नंदबाग कॉलोनी के पास सोनम के घर के बगल में स्थित एक कैफे में बनाई गई थी। अब तक की जांच में यह माना जा रहा है कि यह हत्या इसलिए की गई क्योंकि राज से उसकी शादी नहीं हो सकी थी। राज से चैट करते हुए सोनम ने लिखा था कि राजा का उसके पास आना या उसे छूना उसे बिल्कुल पसंद नहीं है।

First published on: Jun 11, 2025 06:54 PM

संबंधित खबरें