Raisen Road Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं, अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब भोपाल एम्स अस्पताल से मृतक बच्चे के शव को घर ले जाते समय एंबुलेंस पीछे से ट्रॉले में जा घुसी, जिससे मौके पर ही बच्चे की दादी और एंबुलेंस चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
घायलों को 108 की मदद से पहुंचाया गया हॉस्पिटल
यह घटना जिले के सांची थाना क्षेत्र रात करीब 1 बजे की है। हादसा इतना भयानक था कि एंबुलेंस में फंसे घायलों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर सांची सलामतपुर और रायसेन थाने की पुलिस पहुंची। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्राले में पीछे से जा घुसी एम्बुलेंस
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा लोकेंद्र मिश्रा (5) की मौत के बाद परिजन शव को भोपाल एम्स से प्राइवेट एंबुलेंस से सागर जिला ले जा रहे थे। इसी बीच एंबुलेंस चालक को नींद आई तो उसने अपने साथ आए चालक अरबाज को एंबुलेंस चलाने के लिए बोलकर खुद बगल वाली सीट पर सो गया। इसी दौरान सांची रोड पर कोड़ी के पास आगे चल रहे ट्रॉले में क्रॉसिंग के दौरान एम्बुलेंस पीछे से जा घुसी और यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें-MP: पहले प्रेमिका को मारा; फिर पकड़े जाने के डर से खुद को मारी गोली, जांच के बाद हुआ खुलासा
पांच लोग थे सवार
एंबुलेंस में बच्चे के शव के अतिरिक्त पांच लोग सवार थे। इस हादसे में मौके पर ही बच्चे की दादी जयंती मिश्रा, एंबुलेंस ड्राइवर फिरोज खान की मौत हो गई। जबकि बच्चे के पिता विकास मिश्रा, परिजन रामस्वरूप और मानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बगल वाली सीट पर बैठे ड्राइवर के फरार होने की सूचना है।
बता दें कि बच्चा बहुत दिनों से बीमार था उसका भोपाल स्थित एम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। लेकिन किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोग बच्चे का शव लेकर घर जा रहे थे।