Rahul Gandhi in Shahdol: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने दो चुनावी रैलियों को संबंधित किया। इस दौरान देर शाम उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई है। जिसके चलते वह शहडोल से उड़ान नहीं भर सके। बताया जा रहा है कि फ्यूल की कमी और तकनीकी दिक्कतों से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी तेल की व्यवस्था करने में जुटे हैं। फिलहाल राहुल गांधी हैलीपैड से होटल चले गए हैं। वह सड़क मार्ग से जबलपुर जा सकते हैं।
तकनीकी कारणों से नहीं उड़ सका हेलीकॉप्टर, शहडोल में रुकेंगे राहुल गांधी।#Shehdol #MadhyaPradesh #RahulGandhi #CongressParty #helicopter #helicopterchallenge #djs #dainikjagsamvaad #jagsamvaad #Samvaad pic.twitter.com/BRdCTGpzGG
---विज्ञापन---— दैनिक जग संवाद (@Jagsamvaad) April 8, 2024
हर महिला को एक लाख
राहुल गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं, आज उन्होंने मध्यप्रदेश के शहडोल के मेला ग्राउंड और मंडला लोकसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो वह हर महिला के बैंक अकाउंट में एक-एक लाख रुपए डालेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार महालक्ष्मी योजना शुरू करेगी और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर काम करेगी।
समझाया आदिवासी और वनवासी का फर्क
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आपको आदिवासी कहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उनके नेता आपको वनवासी कहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इन शब्दों के पीछे दो अलग-अलग विचारधारा है। आदिवासी शब्द का मतलब, वो लोग जो इस देश के इस जमीन के पहले मालिक थे। बता दें 19 अप्रैल से देशभर में पहले चरण का मतदान है, 4 जून को मतगणना होगी।
उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
इससे पहले 7 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था। जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने बनगांव लोकसभा सीट पर प्रदीप विश्वास को टिकट दिया है, यह आरक्षित सीट है। इसके अलावा कांग्रेस ने उलूबेरिया लोकसभा सीट पर अजहर मलिक और घटाल लोकसभा सीट पर डॉक्टर पापिया चक्रवर्ती को अपना उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पढ़ें: मायावती की बसपा को बड़ा झटका, राजस्थान से प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया, की ‘घर’ वापसी
ये भी पढ़ें: कौन हैं पूर्व मंत्री हिमराज सिंह? नीतीश कुमार के एक फोन पर वापस लिया नामांकन