Pravasi Bhartiya Sammelan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कहा कि प्रवासी भारतीय भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के सभी प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एंबेसडर कहता हूं। आप सभी ‘राष्ट्रदूत’ हैं। भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में आपकी भूमिका अलग-अलग है। आप मेक इन इंडिया, योग, हस्तशिल्प उद्योग और साथ ही भारत के बाजरा के ब्रांड एंबेसडर हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना प्रवासी भारतीयों के माध्यम से दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम वैश्विक मानचित्र पर करोड़ों प्रवासी भारतीयों को देखते हैं, जिनमें वसुधैव कुटुम्बकम की भावना दिखाई देती है।
और पढ़िए –Noida Breaking: सेक्टर-10 की एक कंपनी में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं
India not only has the capability of becoming a knowledge center but also a skilled capital. Our youth has skills, values & honesty & determination toward work. Our skilled capital can become the world's growth engine: PM Modi at 17th Pravasi Bharatiya Divas Convention in Indore pic.twitter.com/IgfjoFvJr6
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 9, 2023
पीएम बोले- वैश्विक मंच पर सुनी जा रही भारत की आवाज
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को आशा और जिज्ञासा के साथ देखा जा रहा है। वैश्विक मंच पर भारत की आवाज सुनी जा रही है। भारत इस वर्ष के जी 20 का मेजबान भी है। हम इसे केवल एक राजनयिक घटना नहीं बनाना चाहते हैं, बल्कि लोगों की भागीदारी का एक कार्यक्रम बनाना चाहते हैं।
और पढ़िए –Bihar News : बाजार गए तीन किशोर एक साथ हुए लापता, सदमे में परिजन, जानिए पूरा मामला
Today India is being looked at with hope & curiosity. India’s voice is being heard on the global stage… India is also the host for this year's G20. We do not want to make it only a diplomatic event, but an event of people’s participation: PM at 17th Pravasi Bharatiya Divas pic.twitter.com/5X6ZbHp4vp
— ANI (@ANI) January 9, 2023
पीएम ने देश के युवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में कौशल, मूल्य, ईमानदारी और काम के प्रति दृढ़ संकल्प है। हमारी कुशल पूंजी दुनिया का विकास इंजन बन सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भारत की गति और पैमाने में रुचि रखती है। जब कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात आती है, तो दुनिया को यह देखकर आश्चर्य होता है कि दुनिया का 40 प्रतिशत रीयल-टाइम डिजिटल लेनदेन भारत में होता है।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन कई मायनों में खास है: प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “यह प्रवासी भारतीय सम्मेलन कई मायनों में खास है, देश ‘अमृत काल’ में प्रवेश कर चुका है। हमारे प्रवासी भारतीयों का ‘अमृत काल’ में भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण स्थान है और भारत की वैश्विक व्यवस्था आप लोगों द्वारा तय की जाएगी।”
और पढ़िए –लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा; 20 फीट गहरी खाई में बस गिरने से तीन की मौत, कोहरा बना कारण
I call all Indian diasporas as brand ambassadors of India. Your role as India's brand ambassador is diverse. You are a brand ambassador of Make in India, Yoga, Handicraft industry and at the same time of India's millets: PM Modi at the 17th Pravasi Bharatiya Divas Convention pic.twitter.com/FdHSTFMFE7
— ANI (@ANI) January 9, 2023
बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन का रविवार को उद्घाटन किया गया जो मंगलवार तक चलेगा। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफ़ान अली मुख्य अतिथि हैं और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि हैं।
तीन दिवसीय सम्मेलन “प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार” विषय के तहत आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन मंगलवार को समाप्त होगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें